DC Vs LSG: दिल्ली और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एलएसजी को 19 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 208 रन टांग दिए थे. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 189 रन ही बना सकी. इस हार से लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद और भी मुश्किल हो गई. इस जीत से दिल्ली पांचवें नंबर पर आ गई है. लेकिन दिल्ली के अब एक भी मैच नहीं बचे हैं. लखनऊ की टीम सातवें नंबर पर आ गई है.
209 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बहुत ही खराब रही. कप्तान केएल राहुल पहले ही ओवर में 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार हो गए. लखनऊ का दूसरा विकेट भी जल्द गिर गया.
𝐖rapping up our final 🏠 game in style 🔥 pic.twitter.com/xJaYZIt8JA
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 14, 2024
क्विंटन डिकॉक 8 गेंदों पर 12 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार हो बने. 24 के ही स्कोर पर दिल्ली का तीसरा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में गिरा. वो 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने.
लखनऊ का चौथा विकेट दीपक हुड्डा के रूप में 44 के स्कोर पर गिरा. वो शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए. लखनऊ की पारी को निकोलस पूरन ने संभाला. उन्होंने 27 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
निकोलस पूरन के आउट होने के बाद अर्शद खान ने पारी को संभाला. उनकी पारी ने लखनऊ को जीत के करीब ला दिया. उन्होंने 33 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली.
दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स ने 1-1 विकेट लिए.
Fearless striking from Arshad Khan 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2024
He's not given up yet in this chase 💪
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvLSG pic.twitter.com/JxfdwBnG0t
दिल्ली की ओर से पहले अभिषेक पोरेल ने 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने अच्छी पारी खेली. स्टब्स ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली.
कप्तान पंत का ने भी 23 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. शाई होप ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!