menu-icon
India Daily

खेत की जमीन को लेकर इंफाल ईस्ट में हिंसा, मैतेई और कुकी समुदाय के लोग आपस में भिड़े, सामने आया वीडियो

झड़प सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और मॉक बम दागे ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Violent clash between Meitei and Kuki communities in Imphal East over farmland

मणिपुर के इंफाल पूर्व में रविवार सुबह मैतेई और कुकी समुदायों के बीच खेत की जमीन को लेकर हिंसक झड़प हो गई. पुलिस के अनुसार, लेइतानपोकपी के एक मैतेई किसान ने सादु लम्पक में, जो एक कुकी गांव के पास है, ट्रैक्टर से धान के खेत की जुताई शुरू की. कुकी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, दावा करते हुए कि यह जमीन किसान की नहीं है. जल्द ही, पास के मैतेई गांव के निवासी भी मौके पर पहुंचे, जिससे तनाव और बढ़ गया. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सुरक्षा बलों का हस्तक्षेप
झड़प सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और मॉक बम दागे ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके. इंफाल पूर्व के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टीमें मौके पर मौजूद थीं. एक अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बलों को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए तैनात किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक (SP) के नेतृत्व में अतिरिक्त बल सावधानी के तौर पर भेजे जा रहे हैं.” 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर झड़प के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुकी ग्रामीणों को मेइतेई किसानों को खेती करने से रोकते और दोनों पक्षों के ग्रामीणों को पत्थरबाजी व गुलेल चलाते दिखाया गया है.
 
शांति बनाए रखने की अपील
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे बिना पुष्टि वाली अफवाहों पर विश्वास न करें और शांति बनाए रखें. इस घटना ने मणिपुर में सामुदायिक तनाव को फिर से उजागर किया है.