menu-icon
India Daily

Pune Bridge Collapse: पुणे में नदी पर बना 30 साल पुराना पुल ढहा, 15-20 पर्यटक बहे…2 की हुई मौत

पुणे पुलिस ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और पानी में गिरे अन्य लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है. वहीं, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ऐसी आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ नागरिक बह गए होंगे. यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ये सभी नागरिक सुरक्षित रहें.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Pune bridge collapse
Courtesy: Social Media

Pune Bridge Collapse: महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार (15 जून) को इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना लोहे का पुल  दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया है, जोकि अचानक ढह गया, जिसके कारण कई लोग नदी में बह गए. फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने 2 लोगों के मौत की पुष्टि की है, जबकि अन्य लापता लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान तेजी से चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा लोकप्रिय पर्यटन स्थल कुंडमाला में दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ, जब वीकेंड के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक वहां पर घूमने फिरने के लिए वहां पर आए हुए थे. फिलहाल, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

30 साल पुराना था ढहा हुआ पुल

इस बीच मावल के विधायक सुनील शेलके ने बताया कि इंद्रायणी नदी पर बना यह लोहे का पुल 30 साल पुराना था. हादसे के समय पुल पर करीब 100 लोग मौजूद थे. जहां कुछ लोग नदी में गिरने के बाद तट तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन कई अभी भी लापता हैं. अचानक पुल के ढहने से पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई.

तत्काल शुरू हुआ बचाव अभियान

हादसे की सूचना मिलते ही तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन और पिंपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की दो टीमें भी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं. बचाव दल नदी में फंसे लोगों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

NCP नेता सुप्रिया सुले ने जताया दुख, सुरक्षा की अपील

इधर, राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "पुल पर मौजूद कुछ नागरिकों के बह जाने की आशंका है. यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी नागरिक सुरक्षित हों. मैंने इस संबंध में पुणे के जिला कलेक्टर से बात की है और वे हर जरूरी सहायता भेज रहे हैं." उन्होंने मानसून के दौरान पर्यटन स्थलों पर जाने वाले लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है.