menu-icon
India Daily

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने खटखटाया HC का दरवाजा, 60 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने 60 करोड़ की धोखाधड़ी से मामला जुड़ा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shilpa Shetty and Husband Raj Kundra
Courtesy: pinterest

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले को रद्द करने की मांग की है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. कपल का कहना है कि यह मामला झूठे तथ्यों पर आधारित है और असल में यह एक सिविल विवाद है, जो कारोबारी नुकसान से जुड़ा है. नोटबंदी ने इस नुकसान को और बढ़ा दिया था. 

सोमवार को चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंखड़ की बेंच के सामने याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने अगली तारीख 20 नवंबर तय की है. साथ ही शिल्पा और राज को निर्देश दिया गया कि वे अपनी याचिका की कॉपी शिकायतकर्ता को दें. याचिका में सिर्फ एफआईआर रद्द करने की मांग ही नहीं की गई है. दंपति चाहते हैं कि पुलिस चार्जशीट दाखिल न करे और सुनवाई पूरी होने तक उनके खिलाफ कोई दबाव वाली कार्रवाई न हो. यह पूरा विवाद एक बिजनेस डील से जुड़ा है.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने खटखटाया HC का दरवाजा

शिकायतकर्ता का दावा है कि शिल्पा और राज ने 60 करोड़ रुपये की ठगी की. लेकिन एक्ट्रेस और उनके पति का पक्ष है कि यह धोखाधड़ी नहीं, बल्कि व्यापार में हुआ घाटा है. नोटबंदी के समय बाजार में आई मंदी ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया, जिसे अब आपराधिक मामला बना दिया गया. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. राज कुंद्रा बिजनेसमैन हैं और क्रिकेट लीग से भी जुड़े रहे हैं. दोनों अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है मामला

अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने का फैसला किया है. 20 नवंबर को फिर सुनवाई होगी. तब तक पुलिस को कोई बड़ा कदम उठाने से रोका गया है. यह मामला मनोरंजन जगत के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कोर्ट क्या फैसला सुनाएगा. शिल्पा की आने वाली फिल्में भी हैं, जिन पर इस केस का असर पड़ सकता है. फिलहाल शिल्पा और राज को राहत की उम्मीद है.