menu-icon
India Daily

DU की छात्रा ने यूट्यूब की कमाई से भरी पहले साल की फीस, लिंक्डइन पर शेयर की प्रेरणादायक स्टोरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेरणादायक कहानी शेयर की है. उसने बताया कि उसने अपने पहले साल की कॉलेज फीस पूरी तरह YouTube की कमाई से भरी.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
DU की छात्रा ने यूट्यूब की कमाई से भरी पहले साल की फीस, लिंक्डइन पर शेयर की प्रेरणादायक स्टोरी
Courtesy: freepik

आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया सिर्फ एंटरटेनमेंट का नहीं, बल्कि अवसरों का भी मंच बन गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा इसका जीता-जागता उदाहरण बनी हैं. इस छात्रा ने बताया कि उसने अपने पहले साल की कॉलेज फीस पूरी तरह YouTube से कमाई गई रकम से भरी. लिंक्डइन पर शेयर की गई उसकी कहानी ने हज़ारों यूज़र्स को मोटिवेट किया है, क्योंकि उसने यह सब बिना किसी प्रोफेशनल प्लानिंग—सिर्फ अपने "प्योर इंटेंट" के दम पर हासिल किया.

कैसे शुरू हुई यात्रा

छात्रा ने बताया कि यह सफर स्कूल के दिनों में शुरू हुआ था. उसके जूनियर्स अक्सर उससे पढ़ाई और मोटिवेशन के टिप्स मांगते थे. एक दिन उसने अचानक क्लास 10 के बच्चों के लिए पांच मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया—बिना एडिटिंग, बिना थंबनेल, बिना किसी प्लानिंग के. उसी वीडियो ने उसकी ज़िंदगी की दिशा बदल दी.

वीडियो को मिली पहचान

शुरुआत में वीडियो को सिर्फ 50 से 100 व्यूज़ मिले, लेकिन एक महीने के भीतर वह लोकप्रिय होने लगा. जल्द ही उसका चैनल मोनेटाइज हो गया. उसने बताया कि पहले कभी उसने कमाई के बारे में नहीं सोचा था, पर जब ऐसा हुआ तो उसने अपने कंटेंट को और बेहतर बनाने का फैसला किया.

कॉलेज फीस खुद चुकाई

छात्रा ने गर्व से लिखा, “मैंने अपने पहले साल की कॉलेज फीस पूरी तरह YouTube से कमाई गई रकम से भरी. यह रकम भले बड़ी न हो, लेकिन मेरे लिए बहुत मायने रखती है.” उसने कहा कि उसे कभी नहीं लगा था कि सोशल मीडिया उसके लिए इतना बड़ा अवसर बन जाएगा.

नए क्रिएटर्स को दी सलाह

अपनी पोस्ट के अंत में उसने दूसरों को प्रेरित करते हुए लिखा, “अगर आप कुछ शुरू करना चाहते हैं—चैनल, ब्लॉग या पॉडकास्ट—तो ‘राइट टाइम’ का इंतज़ार मत करें. बस शुरू करें.” उसने कहा कि सोशल मीडिया सिर्फ नंबर या फेम के लिए नहीं, बल्कि ग्रोथ और कनेक्शन के लिए भी है.

लोगों ने की जमकर तारीफ

इस कहानी ने सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल जीत लिया. लिंक्डइन पर कई लोगों ने उसकी मेहनत की सराहना की. किसी ने लिखा, “छोटी शुरुआतें ही बड़े बदलाव लाती हैं,” तो किसी ने कहा, “यह बेहद इंस्पायरिंग है.” यूज़र्स ने उसे आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं.