menu-icon
India Daily
share--v1

Uttar Pradesh: एक्शन में योगी सरकार, 700 से अधिक माफियाओं की लिस्ट तैयार, गुंडा एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Uttar Pradesh: एक्शन में योगी सरकार, 700 से अधिक माफियाओं की लिस्ट तैयार, गुंडा एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार अवैध तरीके से जमीन हड़पने वाले भूमाफियाओं और गुंडों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किए हुए है. सूबे की योगी सरकार हड़पी हुई जमीन वापस पाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

सरकार अब उन लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी, जिनके खिलाफ बीते तीन सालों में अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने और गुंडई के दम पर गरीबों की जमीन हड़पने के आरोप में 2 या उससे अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

 700 से अधिक भू माफियाओं की सूची तैयार 

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने 700 से अधिक भू माफियाओं की सूची तैयार कर ली है. इतना ही नहीं इनमें से 406 मामलों को लेकर पुलिस ने चार्जशीट भी फाइल कर दिया है. और भी फाइल अभी चेक की जा रही हैं. 2020 से अगस्त 2023 के बीच जिनके खिलाफ गुंडई के दम पर जमीन कब्जाने के आरोप में 2 या उससे अधिक केस दर्ज हैं, उनके खिलाफ योगी सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

सख्त कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश

ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (JCP) लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में 5 जोन के DGP को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. निर्देश में कहा गया है कि जिनके भी खिलाफ जमीन विवाद को लेकर दो या उससे अधिक मामले दर्ज हैं, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. सरकारी जमीन कब्जाने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. 

यह भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: 'एक नहीं 4 चेहरों वाली है बीजेपी', कमलनाथ ने शिवराज को सीएम फेस न बताने पर साधा निशाना