menu-icon
India Daily

Wedding Season 2024: आज से शुरू हो रहा है शादियों का सीजन, जानें कौन-कौन सी तारीखें हैं शुभ?

आज यानी 16 जनवरी से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. जनवरी की बात करें तो 9 शुभ मुहूर्त हैं, वहीं फरवरी माह में सबसे ज्यादा तारीखों में शादियां होंगी. उधर मार्च में छह शुभ तारीखों में फेरे पड़ेंगे.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
wedding season 2024, shadi ke shubh muhurat, shubh muhurat 2024, Shaadi season 2024, Indian Wedding

हाइलाइट्स

  • इस सीजन के बाद नवंबर में शुरू होगा शादियों का सीजन
  • वेडिंग इंडस्ट्री के साथ आतिशबाजी का बाजार भी है तैयार

Wedding Season 2024: साल 2024 यानी इस बार शादियों का सीजन आज यानी 16 मार्च से शुरू हो गया है. जनवरी से लेकर मार्च तक कई शुभ मुहूर्त हैं. इस दौरान हजारों की संख्या में शादियां होंगी. इसके लिए मैरिज होम से लेकर वैंक्वेट हॉल और होटलों की बुकिंग हो चुकी है. अकेले दिन में ही इन शुभ मुहूर्तों में जमकर शादियां होने वाली हैं. इसको देखकर अनुमान है कि आतिशबाजी और कई महत्वपूर्ण मार्गों पर जाम की स्थिति भी रह सकती है. तो आपके लिए जरूरी है कि इन खास तारीखों पर जरा संभलकर घर से निकलें.

इस सीजन के बाद नवंबर में शुरू होगा शादियों का सीजन

बता दें कि 15 दिसंबर 2023 के बाद तारा डूबने के कारण शादियों के लिए शुभ मुहूर्त नहीं थे. अब 16 जनवरी से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं. जानकारों का कहना है कि इस बार 29 फरवरी तक के मुहूर्त बेहद शुभ और खास है. जबकि कुल शुभ मुहूर्त 6 मार्च तक हैं. इसके बाद फिर से शादियां बंद हो जाएंगी और साल के अंत में नवंबर से शुरू होंगी. दिल्ली में इन शुभ मुहूर्तों को लेकर खासी तैयारियां शुरू हो गई है. बाजार भी इस शादी के सीजन को भुनाने के लिए तैयार है.

आतिशबाजी का बाजार भी हो रहा है तैयार, लेकिन...

दिल्ली की बात करें तो यहां शादियों के मौकों पर आतिशबाजी का भी काफी क्रेज है. हालांकि पूर्व में प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) की ओर से राजधानी क्षेत्र में पटाखों की ब्रिकी और पटाखे जलाने पर रोक लगाई थी, जो अब पहली जनवरी को खत्म हो चुकी है. इस रोक के हटते ही दिल्ली में पटाखों का बाजार भी अपने साजो-सामान के साथ तैयार है. लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली में GARP-III स्टेज लागू है.

दिल्ली में यहां मिल सकता है जाम का झाम

दिल्ली में हजारों की संख्या में शादियां होना तय है. ऐसे में जाम की भी समस्या हो सकती है. शादियों के शुभ मुहूर्त की तारीकों पर एसपी मार्ग, आनंद विहार आईएसबीटी के आसपास, मायापुरी, डाबड़ी मोड, मयूर विहार, शालीमार बाग, पीतमपुरा, अशोक विहार, करोल बाग आदि इलाकों में आपको जाम का झाम मिल सकता है. ऐसे में घरों से जरा संभल कर ही निकलें.

कब-कब शुभ मुहूर्त

  • जनवरीः 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 31
  • फरवरीः 3, 4, 6, 7, 12, 13, 16, 17, 24, 25, 26, 28, 29
  • मार्चः 1, 2, 3, 4, 5, 6