menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव की गिनती शुरू होने से पहले खिला कमल, 3 सीटों पर BJP की निर्विरोध जीत

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित होंगे. 23 नगर परिषदों और 143 सदस्य पदों के लिए सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. 47.04% मतदान हुआ, जिसमें बारामती और अंबरनाथ सबसे अहम रहे.

princy
Edited By: Princy Sharma
Maharashtra Nikay Chunav India Daily
Courtesy: Pinterest

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में हुए नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजों का आज बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि राज्य की 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के साथ-साथ 143 खाली सदस्य पदों के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 

शनिवार को हुए मतदान में कुल 47.04 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी, जो औसत मानी जा रही है. मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इन चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा पुणे जिले की बारामती नगर परिषद और ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद की रही, क्योंकि इन दोनों जगहों को राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई माना जा रहा है. 

इन सीटों पर BJP की निर्विरोध जीत

मतगणना से पहले ही बीजेपी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि नगर परिषद की दो सीटों पर पार्टी को निर्विरोध जीत मिल चुकी है. इनमें धुले जिले की दोंडाइचा-वरवड़े नगर परिषद और जलगांव जिले की जामनेर नगर परिषद शामिल हैं, वहीं सोलापुर जिले की उनगार नगर पंचायत सीट पर भी बीजेपी ने बिना मुकाबले जीत दर्ज की है. 

फर्जी वोटिंग की कोशिश नाकाम

दूसरी ओर नासिक जिले के सिन्नर, ओझर और चांदवड़ के छह वार्डों में 49.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां चुनाव के दौरान एक फर्जी वोटिंग की कोशिश भी सामने आई. अधिकारियों के मुताबिक सिन्नर के वार्ड नंबर 2 में 25 वर्षीय युवक को अपने भाई के नाम से फर्जी आधार कार्ड दिखाकर वोट डालने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया और हिरासत में ले लिया गया.

महाराष्ट्र में किस की पकड़ मजबूत

इस घटना के बाद प्रशासन ने सतर्कता और कड़ी कर दी थी. कुल मिलाकर आज आने वाले नतीजे यह तय करेंगे कि महाराष्ट्र की स्थानीय राजनीति में किस पार्टी की पकड़ मजबूत होती है और किन क्षेत्रों में सत्ता का संतुलन बदलता है. खासकर बारामती और अंबरनाथ के परिणाम आने वाले समय में राज्य की राजनीति की दिशा भी तय कर सकते हैं.