menu-icon
India Daily

ममेरे भाई से करा दी शादी फिर बार-बार हुआ रेप.., हाजी मस्तान की बेटी ने सुनाई आपबीती; मोदी-शाह से लगाई इंसाफ की गुहार

हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने जबरन शादी, बलात्कार और संपत्ति हड़पने के आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की अपील की है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Haji mastan mirza daughter Haseen Appeal India daily
Courtesy: @KreatelyMedia X account

मुंबई: मुंबई अंडरवर्ल्ड के कुख्यात डॉन रहे हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने अपने साथ हुए कथित अत्याचारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. हसीन ने आरोप लगाया है कि नाबालिग उम्र में उनकी जबरन शादी कराई गई और इसके बाद उनके साथ लगातार शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न हुआ. 

उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से न्याय के लिए भटक रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है. हसीन मस्तान मिर्जा ने बताया कि वर्ष 1996 में उनकी उम्र बहुत कम थी, जब उनकी शादी उनके मामा के बेटे से जबरन कर दी गई. उनका आरोप है कि उसी व्यक्ति ने उनके साथ बार बार बलात्कार किया, हत्या की कोशिश की और उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया. हसीन के अनुसार आरोपी व्यक्ति पहले भी आठ शादियां कर चुका था.

हसीन मस्तान ने मीडिया को क्या बताया?

मीडिया से बातचीत में हसीन ने कहा कि जब उनके साथ ये घटनाएं हुईं, तब वह एक बच्ची थीं और उन्हें किसी तरह का सहारा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उनके साथ बाल विवाह हुआ, बलात्कार हुआ, जान से मारने की कोशिश की गई और उनकी संपत्ति छीन ली गई. उन्होंने कहा कि अगर कानून सख्त होते तो शायद यह सब नहीं होता.

हसीन मस्तान ने क्या की अपील?

हसीन ने यह भी खुलासा किया कि लगातार अत्याचारों से टूटकर उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह वर्षों से न्याय की मांग कर रही हैं, लेकिन हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है. इसी वीडियो के बाद उन्होंने देश के शीर्ष नेतृत्व से मदद की अपील की है.

तीन तलाक कानून के बारे में क्या कहा?

हसीन मस्तान मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए तीन तलाक कानून की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कानून मुस्लिम महिलाओं के हित में एक जरूरी और साहसिक कदम था. उन्होंने मांग की कि जबरन शादी, यौन अपराध और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में और भी सख्त कानून बनाए जाएं ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके.

पिता हाजी मस्तान के बारे में क्या कहा?

उन्होंने अपने पिता हाजी मस्तान का नाम बार बार घसीटे जाने पर दुख जताया. हसीन ने कहा कि यह उनका निजी संघर्ष है और इसका उनके पिता से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद उन्हें परिवार से पूरी तरह अलग कर दिया गया और काफी समय तक उन्हें यह भी नहीं पता था कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है.

कौन था हाजी मस्तान मिर्जा?

हाजी मस्तान मिर्जा मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक चर्चित नाम था. उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था और वह रियल एस्टेट तथा समुद्री तस्करी से जुड़े कारोबार में सक्रिय रहे. हाजी मस्तान की मृत्यु 25 जून 1994 को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.