मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अपकमिंग फिल्मों में शामिल Toxic A Fairy Tale for Adults से रविवार सुबह कियारा आडवाणी का पहला लुक जारी कर दिया गया है. इस लुक ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. फिल्म के लीड एक्टर यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कियारा के किरदार नादिया का पोस्टर शेयर किया, जिसे बाद में कियारा और फिल्म की टीम ने भी री पोस्ट किया.
पोस्टर में कियारा आडवाणी बिल्कुल नए और अनदेखे अवतार में नजर आ रही हैं. वह ब्लैक ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन में डांस फ्लोर पर स्पॉटलाइट के बीच खड़ी दिखती हैं. उनका चेहरा कैमरे से थोड़ा दूर है और आंखों में उदासी साफ झलकती है. गालों पर बहते आंसू उनके किरदार की गहराई और दर्द की ओर इशारा करते हैं. यह लुक कियारा की अब तक की इमेज से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है.
कियारा के इस डार्क और गॉथ टच वाले लुक को देखकर फैंस ने तुरंत रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उनकी तुलना टिम बर्टन की फिल्मों के किरदारों से की, तो कुछ ने डीसी यूनिवर्स की हार्ले क्विन जैसी वाइब्स महसूस कीं. सोशल मीडिया पर लगातार यह कहा जा रहा है कि नादिया के किरदार में कियारा बेहद पावरफुल और रहस्यमयी लग रही हैं.
सिर्फ कियारा ही नहीं बल्कि यश के फैंस भी इस पोस्टर को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए. कमेंट सेक्शन में फिल्म को लेकर बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की भविष्यवाणियां की जा रही हैं. दरअसल यह यश की पहली बड़ी रिलीज है, जब से उन्होंने केजीएफ फ्रेंचाइजी के जरिए पैन इंडिया स्टारडम हासिल किया है. दो केजीएफ फिल्मों ने दुनियाभर में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और यश को देशभर में सुपरस्टार बना दिया था.
टॉक्सिक कियारा आडवाणी के करियर के लिहाज से भी बेहद खास मानी जा रही है. यह फिल्म मां बनने के बाद उनकी पहली फिल्म है. ऐसे में फैंस को उनसे एक बिल्कुल नए और मजबूत किरदार की उम्मीद है. नादिया का यह पहला लुक साफ करता है कि कियारा इस फिल्म में सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रहेंगी बल्कि एक गहरी और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं.