menu-icon
India Daily

दिल्ली की फ्लाइट में करीना कपूर से मिले अनुपम खेर, 25 साल बाद 'बेबो' को देख दिया ऐसा रिएक्शन

अनुपम खेर ने दिल्ली की फ्लाइट में करीना कपूर खान से मुलाकात की और 25 साल पहले फिल्म रिफ्यूजी के सेट की यादें साझा कीं. उन्होंने करीना को आज भी असली और बेहतरीन रोल्स के लिए भूखी एक्ट्रेस बताया.

babli
Edited By: Babli Rautela
Anupam Kher -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और बॉलीवुड की दीवा करीना कपूर खान हाल ही में दिल्ली की एक फ्लाइट में अचानक आमने सामने आ गए. यह मुलाकात सिर्फ एक संयोग नहीं थी बल्कि 25 साल पुराने रिश्ते और यादों को ताजा करने वाला पल बन गई. अनुपम खेर ने इस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह पहली बार करीना कपूर से साल 2000 में जे पी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी के सेट पर मिले थे. यह करीना की डेब्यू फिल्म थी. खेर के मुताबिक उस समय करीना बेहद खूबसूरत कॉन्फिडेंट और थोड़ी नासमझ थीं, लेकिन उनके अंदर बड़ा नाम बनाने की जबरदस्त भूख साफ नजर आती थी. उन्होंने लिखा कि करीना ने वह मुकाम हासिल किया जिसकी वह हकदार थीं.

एक्ट्रेस से स्टार बनने तक का सफर

अनुपम खेर ने करीना के करियर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सालों में करीना को एक शानदार और एलिगेंट एक्ट्रेस के रूप में निखरते देखा है. उनकी नजर में करीना सिर्फ स्टार नहीं बल्कि एक ऐसी कलाकार हैं जो हर किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इतने सालों बाद भी करीना एक इंसान के तौर पर वैसी ही असली बनी हुई हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

फ्लाइट में लंबी बातचीत

खेर ने बताया कि फ्लाइट के दौरान दोनों के बीच कई विषयों पर खुलकर बातचीत हुई. उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि 25 साल बाद भी करीना में सीखने और अच्छा काम करने की वही भूख है. उन्होंने लिखा कि करीना आज भी अच्छी बातचीत पसंद करती हैं और बेहतरीन रोल्स की तलाश में रहती हैं. यह बात किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ी ताकत होती है.

करीना को दिया खास संदेश

अनुपम खेर ने करीना को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उनकी गर्मजोशी और तारीफ ने उन्हें बेहद खुश किया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि इतने सालों बाद भी वह वैसे ही दिखते हैं. पोस्ट के अंत में उन्होंने करीना और उनके परिवार के लिए खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना की और ढेर सारा प्यार भेजा.