menu-icon
India Daily
share--v1

'सनातन धर्म को खत्म करना ही होगा', उदयनिधि स्टालिन ने सनातन पर फिर दिया विवादित बयान

Sanatan Dharma Row: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. स्टालिन ने कहा कि जातिगत भेदभाव के चलते वह सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं.

auth-image
Purushottam Kumar
'सनातन धर्म को खत्म करना ही होगा',  उदयनिधि स्टालिन ने सनातन पर फिर दिया विवादित बयान

Sanatan Dharma Row: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. स्टालिन ने कहा कि जातिगत भेदभाव के चलते वह सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के एक बयान पर पलटवार करते हुए ये बातें कही है. एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरएन रवि ने कहा था कि राज्य में जाति आधारित भेदभाव बहुत है. सनातन को खत्म करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां जन्म के आधार पर सब बराबर हैं.

सनातन को खत्म करना होगा

राज्यपाल आरएन रवि ने बयान पर पलटवार करते हुए स्टालिन ने कहा कि जातिगत भेदभाव होने के चलते ही हम सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. स्टालिन ने कहा कि सनातन को खत्म करना ही होगा. हम भी जातिगत आधार पर भेदभाव खत्म करने की बात करते हैं और राज्यपाल भी यही कह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि जन्म के आधार पर जाति खत्म होनी चाहिए. जहां भी जाति के आधार पर भेदभाव होता है मैं उस भेदभाव को खत्म करना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें: Aditya-L1: सूर्य मिशन आदित्य-एल1 की एक और सफलता, पांचवीं बार कक्षा बदलते हुए एल1 प्वाइंट की ओर बढ़ा स्पेसक्राफ्ट

तमिलनाडु के राज्यपाल का बयान

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि समाज में सामाजिक भेदभाव है, जो अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा था कि एक वर्ग के साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता है जो कि दर्दनाक है. मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि मैं हर दिन अखबार में पढ़ता हूं, सुनता हूं कि अनुसूचित जाति के लोगों को मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. यह बहुत अजीब बात है, देश में जातिगत बंधन नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: संसदीय इतिहास में बेहद खास होगा आज का दिन, नए संसद भवन में होगी कार्यवाही, एक क्लिक में जाने पूरा शेड्यूल