menu-icon
India Daily
share--v1

Parliament Special Session: संसदीय इतिहास में बेहद खास होगा आज का दिन, नए संसद भवन में होगी कार्यवाही, एक क्लिक में जाने पूरा शेड्यूल

Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी. नए संसद भवन में पीएम मोदी बीजेपी सांसदों के साथ संविधान की प्रति लेकर प्रवेश करेंगे.

auth-image
Purushottam Kumar
Parliament Special Session: संसदीय इतिहास में बेहद खास होगा आज का दिन, नए संसद भवन में होगी कार्यवाही, एक क्लिक में जाने पूरा शेड्यूल

Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी. नए संसद भवन में पीएम मोदी बीजेपी सांसदों के साथ संविधान की प्रति लेकर प्रवेश करेंगे. संसद के विशेष सत्र के आज का दिन अपने आप में बहुत ही खास है. नए संसद भवन में संबोधन देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुलाया गया है. नए संसद भवन में प्रवेश से पहले सुबह 9.30 बजे पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल के सामने एक फोटो सेशन रखा गया है.

नए संसद भवन में शुरू होगी कार्यवाही

संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी आज की कार्यवाही नए भवन में होगी. आपको बता दें, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर तो वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी. पीएम मोदी पुरानी संसद भवन ने नए संसद भवन तक संविधान की प्रति लेकर बीजेपी सांसदों के साथ पैदल जाएंगे. चर्चा इस बात की भी तेज हो चुकी है कि संसद की कार्यवाही के दौरान आज महिला आरक्षण का बिल भी पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से किया इंकार, कहा- पहले हाईकोर्ट जाइए

सदन को संबोधित करेंगे पूर्व पीएम

संसद के विशेष सत्र और नए संसद भवन में कार्यवाही से पहले सेंट्रल हॉल में संबोधन देने के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सांसद शिबू सोरेन, मेनका गांधी को संबोधन देने के लिए आमंत्रित किया गया है.

सांसदों से PM ने दी थी अपील

संसद के विशेष सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को पुरानी संसद में पीएम मोदी ने कहा कि मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर नई आशा और विश्वास के साथ नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे. पीएम ने सभी सांसदों ने अपील करते हुए कहा था कि संसद का यह विशेष सत्र छोटा भले है, लेकिन ऐतिहासिक फैसलों वाला है. पीएम ने आगे कहा था कि मैं सभी सांसदों से पुरानी कमियों को दूर करते हुए नए उत्साह के साथ शामिल होने का आह्वान करता हूं.

ये भी पढ़ें: Aditya-L1: सूर्य मिशन आदित्य-एल1 की एक और सफलता, पांचवीं बार कक्षा बदलते हुए एल1 प्वाइंट की ओर बढ़ा स्पेसक्राफ्ट