Maharashtra News: महाराष्ट्र लोकसभा चुनावों में जब से राज्य में इंडिया गठबंधन की स्थिति मजबूत हुई है, तब से उद्धव ठाकरे फ्रंट फुट पर बैटिंग कर रहे हैं. बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधने का वह कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं. बुधवार को उन्होंने महाराष्ट्र के बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस पर जोरदार हमला बोला. बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने फडणवीस को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो तू नहीं रहेगा या फिर मैं नहीं रहूंगा. इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है.
किसी की हिम्मत नहीं थी मोदी के खिलाफ बोलने की
उद्धव आज अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मीटिंग के दौरान कई बातें कहीं. उद्धव ने कहा कि कई नेताओं ने मुझसे कहा कि आपने देश को दिशा दिखाई. किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी मोदी के खिलाफ बोलने की. मैंने कहा हम ऐसे ही हैं.
अगर हम ये चुनाव जीत गए तो...
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'उन्होंने (बीजेपी) हमारी पार्टी तोड़ दी लेकिन हम झुके नहीं. हम ऐसा लड़े कि मोदी के भी पसीने छूट गए. मैं कभी पार्षद भी नहीं बना लेकिन सीधे मुख्यमंत्री बन गया. ये आखरी लड़ाई है. अगर ये चुनाव जीत गए तो इस देश में हमें कोई चुनौती नहीं दे सकता है. बीजेपी का मंसूबा मुंबई को तोड़ने का है. मुंबई को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी है.'
अगर वो आए तो तोड़ देंगे
उद्धव ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी को अपने घराने का पता नहीं है लेकिन मैं उस घराने का हूं जिसने महाराष्ट्र की आजादी में भूमिका निभाई. मैं मुंबई लूटने नहीं दूंगा. अगर वो आए तो तोड़ देंगे. तोड़ो और राज करो ये अंग्रेजों की नीति को व्यापारी मोदी अमल में ला रहे हैं.
सत्ता में आए तो धारावी टेंडर करेंगे रद्द
उद्धव ठाकरे ने अडाणी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद हम अडाणी समूह को दिए गए धारावी प्रोजेक्ट को सबसे पहले रद्द करेंगे. उन्होंने कहा, 'हम मुंबईकर हैं, अगर हम अपनी मुंबई नहीं बचाएंगे तो क्या ये व्यापारी बचाएंगे. अडाणी मेरा लाडला यही इनका मंत्र है. ये लड़ाई शिवसेना के अस्तित्व की नहीं बल्कि मुंबई के अस्तित्व की है. मोदी जी चुनाव प्रचार के लिए मुंबई आओ...आपकी बची हुई गर्मी भी निकाल देंगे. आपको (पीएम मोदी) हाथ में भीख का कटोरा लेकर ही हमारे सामने आना होगा.
या तो आप रहोगे या मैं रहूंगा
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिनको पार्टी से जाना है खुल कर जाए लेकिन भीतर रहकर दगाबाजी मत करो.. मैं शिवसैनिकों को साथ लेकर लड़ाई जीतूंगा..या तो आप रहोगे या मैं रहूंगा. अनिल देशमुख ने बताया कि कैसे मुझे और आदित्य को जेल में डालने की साजिश फडणवीस ने रची थी.. या तो तुम (फडणवीस) रहोगे या मैं रहूंगा. शिवसेना पर उठने वाला हाथ अपनी जगह पर नहीं रहना चाहिए ये मेरा आदेश है.