menu-icon
India Daily

Delhi Excise Scam: केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 13 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Delhi Excise Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई की. दोनों मामले की सुनवाई करते हुए स्पेशल न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी है. वहीं, भ्रष्टाचार मामले में मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत 9 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है. भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत पहले ही 8 अगस्त तक बढ़ाई जा चुकी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Arvind Kejriwal, Manish Sisodia and K Kavita
Courtesy: Social Media

Delhi Excise Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और के कविता  की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी है. न्यायाधीश ने सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे संबंधित भ्रष्टाचार मामले में सिसोदिया और कविता की न्यायिक हिरासत 9 अगस्त तक बढ़ाई है. कोर्ट ने शराबी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सुनवाई की.

31 जुलाई को सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी. तिहाड़ जेल से केजरीवाल, के कविता और मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉल के जरिए कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए तीनों की न्यायिक हिरासत को 13 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.

भ्रष्टाचार मामले में भी बढ़ी न्यायिक हिरासात

इससे पहले  अदालत ने 25 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीनों की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी थी. कोर्ट ने 29 जुलाई को भ्रष्टाचार मामले में  सुनवाई करते हुए अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाई थी. वहीं, कोर्ट ने  CBI की जांच वाले भ्रष्टाचार मामले में सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत 9 अगस्त तक बढ़ा दी है.

ED मामले में अरविंद केजरीवाल को मिल चुकी है जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी. सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद भई केजरीवाल ने अभी तक जमानत बांड नहीं भरा है. वहीं, सीबीआई मामले में वह अभी तक न्यायिक हिरासत में हैं.  दिल्ली हाई कोर्ट में 17 जुलाई को हुई सुनवाई में केजरीवाल की गिरफ्तारी और अंतरिम जमानत की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था.

29 जुलाई को हाई कोर्ट में हुई थी सुनवाई

29 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से कह गया था कि दिल्ली शराब नीति केस में मुख्यमंत्री केजरीवाल असली सूत्रधार हैं. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बिना जांच नहीं की जा सकती थी. सीबीआई ने 26 जून को औपचारिक रूप से केजरीवाल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था.