मुंबई में एक दिल दहलाने वाली घटना में, दो किशोरों जिनमें से एक नाबालिग है को कथित तौर पर उधार लिए गए पैसे न चुकाने के कारण तीन लोगों ने बेरहमी से पीटा और एक-दूसरे के साथ जबरन ओरल सेक्स करवाया. पुलिस के अनुसार, आरोपियों धीरज (25), भरत (21) और पंजूभाई गोस्वामी (45) ने पीड़ितों को धमकाते हुए कहा, “सेक्स करो,” और इस घिनौने कृत्य का वीडियो भी बनाया ताकि कर्ज चुकाने के लिए दबाव बनाया जा सके.
उधार का पैसा नहीं चुका पा रहे थे किशोर
पुलिस के अनुसार, पीड़ितों में से एक 19 वर्षीय युवक दक्षिण मुंबई का है, जबकि दूसरा नाबालिग परभानी से है. दोनों ने कथित तौर पर गौतम दिलीप गोस्वामी से पैसे उधार लिए थे और उन्हें चुकाने में असफल रहे. इससे नाराज होकर गौतम के तीन साथियों ने पीड़ितों को एक वाहन में जबरन बिठाया और पहले पुणे ले गए, फिर मुंबई.
भूलेश्वर में क्रूरता की हदें पार
मुंबई के भूलेश्वर इलाके में कल्बादेवी रोड पर एक कार्यालय में, आरोपियों ने किशोरों को बेल्ट से बेरहमी से पीटा. इसके बाद, उन्हें कपड़े उतारने और एक-दूसरे के साथ जबरन यौन कृत्य करने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी चिल्लाते रहे, “सेक्स करो,” और इस अपमानजनक घटना को वीडियो में रिकॉर्ड किया ताकि बाद में पीड़ितों को ब्लैकमेल किया जा सके.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गौतम दिलीप गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है. दोनों पीड़ित किशोरों को मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना ने समाज में गहरी चिंता पैदा की है और कर्ज वसूली के लिए इस तरह की क्रूरता की कड़ी निंदा हो रही है.