menu-icon
India Daily
share--v1

बाबा बागेश्वर के क्रार्यक्रम को लेकर जारी हुआ ट्रैफिक रुट, जानें किस रास्ते से पहुंचना होगा आसान

GREATER NOIDA: 10 जुलाई से 16 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में कथावाचन करने वाले है. जहां हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में इस पूरे हफ्ते आपको ट्रैफिक में न फंसना पड़े इसके लिए गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक हफ्ते के लिए शहर की ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
बाबा बागेश्वर के क्रार्यक्रम को लेकर जारी हुआ ट्रैफिक रुट, जानें किस रास्ते से पहुंचना होगा आसान

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में हिन्दू हृदय सम्राट पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की आने की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. 10 जुलाई से 16 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में कथावाचन करने वाले है. जहां हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में इस पूरे हफ्ते आपको ट्रैफिक में न फंसना पड़े इसके लिए गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक हफ्ते के लिए शहर की ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया है.

क्या होगा नया प्लान

ट्रैफिक रुट में हुए बड़े बदलाव को लेकर डीसीपी ट्रैफिक सुनीति ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 16 जुलाई तक मैट्रों डिपो ग्रेटर नोएडा के पीछे सेक्टर ओमीक्रोन-3 के पास अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा की देखरेख में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन करेंगे. इस दौरान 130 मीटर रोड पर डिपो मेट्रो स्टेशन गोलचक्कर से सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर तक यातायात पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

जानें गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रुट  को लेकर क्या किए है बड़े बदलाव

1. इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा आदि जगहों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, किसान चौक, गाजियाबाद आदि स्थानों की ओर जाने वाले यातायात को सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा यह यातायात सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से नटमढैया गोलचक्कर, होण्डा सीएल चौक, परीचौक, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, बुलन्दशहर आदि स्थानों को जाने वाले यातायात को परीचौक से एलजी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.यह यातायात एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर अथवा परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

3. गाजियाबाद, दादरी आदि स्थानों से आकर तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे आदि की ओर जाने वाले यातायात को साकीपुर/जैतपुर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर/विश्व भारती स्कूल तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात साकीपुर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर अथवा जैतपुर गोलचक्कर से विश्व भारती स्कूल तिराहा से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, परी चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: "मैं भी आपका प्रशंसक भगवान आपको दें".... दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी और अमित शाह पर करारा वार

कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग व्यवस्था

1. इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/टैक्टर) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से सिग्मा-02 सर्विस लेन उताकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.

2. इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ, बुलन्दशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से ओमीक्रोन-1 गोलचक्कर से सैक्टर 37 सर्विस लेन उताकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.

3.नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-1 गोलचक्कर से सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.

4.नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-01 गोलचक्कर से सर्विस रोड पर ओमेक्स टावर के बराबर में बनी पार्किंग में खडा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे. डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें:  कहीं स्मार्टफोन के साथ फ्री तो कहीं बाउंसर बचा रहे टमाटर, महंगाई के बीच देखें अजब गजब किस्से