menu-icon
India Daily

व्यापारियों को थप्पड़ मारते रहे समर्थक, देखते रहे शिवसेना (यूबीटी) के नेता, कैमरे में कैद हुई घटना

महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद राजन विचारे के कार्यालय में व्यापारियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में कुछ व्यापारियों को सिर्फ इसलिए थप्पड़ मारा जा रहा है क्योंकि उन्होंने मराठी में बात नहीं की थी. यह घटना भाषा को लेकर बढ़ते तनाव और राजनीति को दर्शाती है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Shivsena
Courtesy: web

हाल ही में महाराष्ट्र में भाषा विवाद ने एक नया रूप ले लिया है. मीरा रोड में एक मिठाई दुकानदार के साथ मारपीट के कुछ ही दिन बाद, अब ठाणे में एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ व्यापारियों को मराठी न बोलने पर अपमानित किया गया. इस पूरे मामले में शिवसेना (UBT) के नेता राजन विचारे की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

वीडियो में देखा गया कि व्यापारियों को राजन विचारे के कार्यालय में बुलाया गया, जहां उनके समर्थकों ने उन्हें मराठी न बोलने पर थप्पड़ मारा और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को मजबूर किया. वहीं एक समर्थक वीडियो में जोर से मराठी में बोलो चिल्लाता दिखाई दे रहा है. पूर्व सांसद राजन विचारे भी वहीं बैठे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों को रोकने की कोशिश नहीं की. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इससे राज्य में भाषा को लेकर राजनीति और गरमा गई है.

पिछली घटना की कड़ी में नया विवाद

यह घटना उस वक्त सामने आई है जब हाल ही में मीरा रोड में एक उत्तर भारतीय मिठाई दुकानदार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मराठी में न बोलने पर पीटा था. इस हमले के बाद स्थानीय बाजार एक दिन के लिए बंद रहा और व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था. अब ठाणे की इस नई घटना ने व्यापारियों और आम जनता में डर का माहौल बना दिया है.

राजनीतिक प्रतिक्रिया और विवाद

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने राजन विचारे जी से बात की. उन्होंने बताया कि यह मराठी बनाम गैर-मराठी का मुद्दा नहीं था. यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक पार्टी कार्यकर्ता को अपना फोन चार्ज करने नहीं दिया गया, और बहस बढ़ गई.” हालांकि, विरोधी दल और आलोचक इसे सिर्फ बहाना मान रहे हैं और लगातार इसे ‘भाषाई गुंडागर्दी’ का नाम दे रहे हैं.