Mumbai News: मुंबई के कांदिवली इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक यहां एक 14 साल के किशोर ने अपनी मां के साथ ट्यूशन क्लास को लेकर हुए मतभेद के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार को ब्रूक बिल्डिंग की 51वीं मंजिल पर बने उनके घर में घटी, जहां से किशोर ने दो मंजिल नीचे जाकर छलांग लगा दी.
पुलिस के बयान के मुताबिक, किशोर की मां ने बताया, "मैंने उसे शाम 7 बजे ट्यूशन जाने के लिए कहा था, लेकिन वह बार-बार आनाकानी कर रहा था." कई बार समझाने के बाद किशोर घर से निकला, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद चौकीदार ने परिवार को सूचित किया कि उनका बेटा इमारत से गिर गया है. मां ने मौके पर पहुंचकर अपने बेटे को खून से लथपथ हालत में पाया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
कांदिवली की ऊंची इमारत में त्रासदी
कांदिवली का ब्रूक बिल्डिंग, जहां यह परिवार रहता था, एक हाई-राइज आवासीय इमारत है. पुलिस ने बताया कि किशोर ने 50वीं मंजिल से छलांग लगाई, जिसके बाद इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और किशोर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
क्या मानसिक दबाव थी सुसाइड की वजह?
विशेषज्ञों का मानना है कि किशोरावस्था में बच्चे भावनात्मक रूप से संवेदनशील होते हैं, और माता-पिता के साथ छोटे-छोटे मतभेद भी उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकते हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और किशोर के परिवार, दो नजदीकी लोगों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है.