menu-icon
India Daily

तिरुपति भगदड़ को लेकर राहुल गांधी ने जताया दुख, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद करने का किया आग्रह

Tirupati Stampede: तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार, 8 जनवरी 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. इस घटना में कम से कम 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Tirupati Stampede
Courtesy: ANI

Tirupati Stampede: तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार, 8 जनवरी 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. इस घटना में कम से कम 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब सैकड़ों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट लेने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे. यह घटना रात के समय हुई, जब श्रद्धालु रामचंद्र पुष्करणी टोकन काउंटर पर इकट्ठा हुए थे.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसे बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हादसे से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस मुश्किल समय में पूरी सहायता करें.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अध्यक्ष बी.आर. नायडू ने बताया कि एक शव की पहचान हो चुकी है. इस हादसे ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है और प्रशासन ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना पर दुख जताया है. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि इस घटना को लेकर वह बहुत दुखी हैं और घायलों को राहत देने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.