नई दिल्ली: क्रिकेट का सीजन चल रहा है. क्रिकेट प्रेमी अपने मनपसंद खिलाड़ियों को चौके छक्के मारता देखना चाहता है तो वहीं सटोरी भी सक्रिय हो गए हैं. नोएडा पुलिस ने शनिवार को देश के टॉप टेन में शामिल चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है.ये सभी नोएडा शहर के पॉश सोसाइटी में बैठकर सट्टा लगा रहे थे.
देश विदेश में फैला जाल
डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने शनिवार को बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में एक सट्टा गिरोह सक्रिय हैं. उसके बाद जांच की गई और जब मामला संदिग्ध लगा तो सेक्टर 39 पुलिस की टीम ने छापेमारी की. जिसके बाद चार लोगों को संदिग्ध सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों की पहचान गौरव गुप्ता, दिनेश गर्ग, अजित सोहेल और नितिन गुप्ता के रूप में हुई है. डीसीपी बताते हैं कि ये सभी देश के टॉप सटोरियों में शामिल हैं और देश विदेश के अन्य सटोरियों से इनके संबंध है.
चार साल से थे एक्टिव
डीसीपी हरीश चंद्र बताते हैं कि सभी आरोपित पिछले चार साल से दिल्ली एनसीआर में सक्रिय हैं. ये लाइव मैच में ही सट्टा लगाते थे. इनके पास से अलग अलग देश के करेंसी भी बरामद किया गया है. जिसकी भारत में मूल्य चार लाख के आसपास है. एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और बुकी करने वाली किताब और हिसाब रखने वाला लैपटॉप भी बरामद किया गया है.
दुबई से भी करता था ऑपरेट
नोएडा पुलिस के अनुसार गौरव गिरोह का सरगना है. यही लोगों को सट्टा खिलाने का काम करता है. दिनेश ग्राहकों का हिसाब किताब रखता है. अजित सोहेल लाइव ग्राहको से ज़ूम मीटिंग से बात करता है. वहीं नितिन लॉजिस्टिक उपलब्ध कराता है. डीसीपी हरीश चंद्र बताते हैं कि गौरव, दिनेश और अजित अभी इसी साल दुबई भी गए थे. वहां आईपीएल खत्म होने तक थे और अच्छा मुनाफा कमाने के बाद वापस आ गया था. पुलिस और जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु एयरपोर्ट PM मोदी के स्वागत के लिए नहीं पहुंचे CM सिद्धारमैया, मोदी ने खुद बताई वजह