नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हाईकमान एक्शन मोड में आ गयी है. बीजेपी ने अभी से चुनावी प्रचार को धार देना शुरू कर दिया है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर गंगापुर सिटी में सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया.
"लाल डायरी में छिपे हैं गहलोत सरकार के काले कारनामे"
इस दौरान अमित शाह ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि "कोई भी अपने घर में लाल डायरी मत रखना. अगर डायरी का रंग लाल हो तो आप उसे घर में बिल्कुल मत रखिए.डायरी का रंग लाल है लेकिन उसमें उनके काले कारनामे छिपे हुए हैं. रेड डायरी में करोड़ों रुपयों के भ्रष्टाचार का ब्योरा है"
"अगर गहलोत में दम है तो इस्तीफा देकर दो-दो हाथ कर लें"
गृह मंत्री अमित शाह जब गंगापुर सिटी पहुंचे तो कार्यक्रम के शुरुआत में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. जिसेक बाद अमित शाह ने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि "गहलोत साहब ने कुछ लोग भेज हैं, कुछ देर नारा लगाने के बाद लौट जाएंगे. उनको नारे लगाने दीजिए. मैं गहलोत साहब को बताना चाहता हूं कि नारेबाजी के लिए कुछ लोगों को भेजकर आपको कुछ हासिल नहीं होगा. अगर उनमें कुछ शर्म बाकी है तो उन्हें रेड डायरी मामले पर इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर अशोक गहलोत में दम है तो इस्तीफा देकर चुनाव में उतरें और दो-दो हाथ कर लें"
IFFCO की ओर से आयोजित सहकार किसान सम्मेलन में बीजेपी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने कृषि बजट छह गुना बढ़ा दिया. साथ ही सहकारियों के लिए अलग से मंत्रालय का गठन किया जबकि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया.
यह भी पढ़ें: 'PM को यह अधिकार किसने दिया..चांद के मालिक नहीं हैं..', लैंडिंग पॉइंट का नाम 'शिवशक्ति' रखे जाने पर भड़की कांग्रेस