Bareilly News: ज्ञानवापी मामले में IMC नेता तौकीर रजा खान ने यूपी के बरेली में जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया. तौकीर रजा के इस ऐलान के बाद हजारों की संख्या में उनके समर्थक सड़क पर उतर आए. तौकीर रजा और उनके समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है.
तौकीर रजा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इस्लामिया मैदान में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ साथ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं. हालात से निपटने के लिए पीएसी और आरएएफ की भी तैनाती की गई है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!