menu-icon
India Daily

Tamil Nadu Bus Driver Heart Attack: चलती बस में ड्राइवर को आया दिल का दौरा, कंडक्टर की समझदारी से टला बड़ा एक्सीडेंट

Tamil Nadu Bus Driver Heart Attack: बस कानकंपट्टी से गुजर रही थी, तभी ड्राइवर प्रभु ने कंडक्टर को बुलाने की कोशिश की, क्योंकि उन्हें सीने में तेज दर्द हो रहा था, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, प्रभु बेहोश हो गए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Tamil Nadu Bus Driver Heart Attack
Courtesy: social media

Tamil Nadu Bus Driver Heart Attack: तमिलनाडु में बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा. कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाकर बस को संभाला. यह घटना उस समय हुई जब निजी बस पुडुकोट्टई की ओर जा रही थी और रास्ते में कनकंपट्टी इलाके को पार कर रही थी.

बस चला रहे ड्राइवर प्रभु ने अचानक सीने में तेज दर्द महसूस किया. उन्होंने तत्काल कंडक्टर को आवाज लगाकर अपनी हालत का संकेत देने की कोशिश की. लेकिन कुछ ही सेकंड में वह होश खो बैठे और बस का नियंत्रण छूट गया.

कंडक्टर की सूझबूझ ने बचाई दर्जनों जिंदगियां

ड्राइवर के बेहोश होते ही बस तेजी से असंतुलित हो रही थी, लेकिन मौके की नज़ाकत को समझते हुए कंडक्टर ने पूरी सतर्कता के साथ ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया. उसकी सूझबूझ से बस एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई. यात्रियों में उस पल अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

CCTV जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बस में लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है, साथ ही कंडक्टर और यात्रियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की सही जानकारी मिल सके.

तेजी से बढ़ रहे हैं दिल के दौरे के मामले

गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल का दौरा पड़ने के मामलों में वृद्धि देखी गई है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के बदायूं में हल्दी समारोह के दौरान एक 22 वर्षीय दुल्हन की मौत हो गई थी. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक व्यक्ति की स्कूटर स्टार्ट करते हुए मौत हुई, जबकि यूपी के बरेली में 25वीं शादी की सालगिरह पर नाचते समय एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

तमिलनाडु की यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि सड़क परिवहन में सतर्कता कितनी ज़रूरी है. कंडक्टर की तत्परता ने दर्जनों जिंदगियां बचाईं और हमें यह भी याद दिलाया कि अचानक दिल का दौरा अब सिर्फ उम्रदराज लोगों की समस्या नहीं रह गई है.