menu-icon
India Daily

राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा, पुंछ में गोलाबारी पीड़ितों से मिले, LG और CM से करेंगे सुरक्षा पर अहम चर्चा

Rahul Gandhi In Jammu And Kashmir: राहुल गांधी पुंछ पहुंचे और पाकिस्तान की गोलाबारी में प्रभावित परिवारों से मिले. उन्होंने पीड़ित परिवारों से सहानुभूति जताई और कहा कि सरकार मदद कर रही है और स्थिति जल्द ही सामान्य होगी.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
Rahul Gandhi In Jammu And Kashmir
Courtesy: social media

Rahul Gandhi In Jammu And Kashmir: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार, 24 मई 2025 की सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंच गए. वे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में मारे गए स्कूली बच्चों समेत प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे हैं. साथ ही, वह राज्य के उपराज्यपाल (LG) और मुख्यमंत्री (CM) के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे.

राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया और वहां पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में घायल हुए छात्रों तथा उनके परिवारों से बातचीत की. उन्होंने पीड़ित परिवारों से सहानुभूति जताई और कहा, 'आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें.' राहुल गांधी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि स्थिति जल्द ही सामान्य होगी और सरकार पूरी ताकत से मदद कर रही है.

विपक्षी नेता की संवेदनशील पहल

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने राहुल गांधी के दौरे का स्वागत करते हुए कहा, 'पुंछ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. राहुल गांधी आज यहां आकर गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलने, शहीद बच्चों के घर जाने और नुकसान हुई संस्थाओं का जायजा लेने वाले हैं.' राहुल गांधी का यह दौरा सुरक्षा बलों और आम जनता के बीच एकजुटता का संदेश भी है.

LG और CM के साथ बैठक

राहुल गांधी उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. इस बैठक में वे क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति, पुनर्वास प्रयासों और पीड़ित परिवारों के लिए राहत कार्यों पर चर्चा करेंगे. उनका उद्देश्य है कि केंद्र सरकार पूरी संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से इस संकट का समाधान निकाले.