महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित ताम्हिणी घाट से एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है, जहां एक थार जीप 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना मंगलवार सुबह हुई, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को दो दिन बाद मिली.
इलाके की ऊंचाई, तीखे मोड़ और खतरनाक सड़कों के कारण यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इस घटना ने एक बार फिर ताम्हिणी घाट की जोखिम भरी सड़कों को चर्चा में ला दिया है.
यह भयावह हादसा 18 नवंबर की सुबह हुआ, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी 20 नवंबर की सुबह मिली. सभी मृतक 18 से 22 वर्ष की आयु के थे और सोमवार देर शाम पुणे से कोंकण की ओर रवाना हुए थे. परिवारों ने लगातार संपर्क टूटने पर पुलिस को सूचना दी. सड़क की दुर्गम स्थिति और मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण हादसे का पता लगाने में देरी हुई.
मोबाइल लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. सड़क के एक मोड़ पर टूटी सेफ्टी रेलिंग देखने के बाद शक पुख्ता हुआ. इसके बाद ड्रोन कैमरा उड़ाया गया, जिसमें खाई के बीच एक पेड़ में फंसी थार दिखाई दी. वाहन के पार्ट्स चारों ओर बिखरे थे, जिससे टक्कर की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता था.
#WATCH | Maharashtra | Body of one tourist retrieved, five people feared dead, after a car plunged into a deep gorge at Tamhini Ghat in Raigad on the intervening night of 17th & 18th November
— ANI (@ANI) November 20, 2025
The six tourists had left Pune for Konkan at midnight on 17th November. A search for… pic.twitter.com/HFMaBaCRXO
इस हादसे का कोई चश्मदीद नहीं था, लेकिन पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि ड्राइवर ने तीखे मोड़ पर वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद थार सीधे घाटी की ओर गिर गई. ताम्हिणी घाट का यह हिस्सा बेहद संकरा और फिसलन भरा माना जाता है. अंधेरा और तेज रफ्तार भी दुर्घटना की वजह बन सकते हैं. पुलिस सटीक कारणों की जांच कर रही है.
रायगढ़ पुलिस व स्थानीय बचाव दल ने दोपहर तक शव बरामद कर लिए. गहरी खाई और पथरीली ढलान के कारण शवों को ऊपर लाने के लिए रस्सियों का सहारा लेना पड़ा. हर शव तक पहुंचने में टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे का मंजर देखकर बचाव दल के सदस्य भी दहल गए.
पुलिस ने सभी पीड़ितों की पहचान की पुष्टि की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. ताम्हिणी घाट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ जोखिम भरी सड़कों के लिए भी जाना जाता है, जहां हर साल कई दुर्घटनाएं दर्ज होती हैं. यह हादसा फिर चेतावनी देता है कि इस मार्ग पर अतिरिक्त सावधानी बेहद जरूरी है.