menu-icon
India Daily

SC के सभी जजों की संपत्ति का हुआ खुलासा, जानें किस जज के पास है कितनी दौलत

Supreme Court Judges Assests: अब से सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है. यह निर्णय SC की फुल कोर्ट द्वारा 1 अप्रैल 2025 के दिन लिया गया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Supreme Court Judges Assests
Courtesy: Pinterest

Supreme Court Judges Assests: सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अब से सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है. यह निर्णय SC की फुल कोर्ट द्वारा 1 अप्रैल 2025 के दिन लिया गया था. कोर्ट की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि जजों की संपत्ति के जो डिटेल प्राप्त हो चुके हैं, उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. बाकी जजों की जानकारी भी जैसे ही प्राप्त होगी, वैसे ही सार्वजनिक कर दी जाएगी.

इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया भी वेबसाइट पर जारी की है. इसमें हाई कोर्ट कोलेजियम की भूमिका, राज्य सरकार और केंद्र सरकार से प्राप्त सुझाव और सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा किए गए आखिरी फैसले की पूरी जानकारी दी गई है. इसके पीछे मकसद है कि आम जनता को न्यायिक नियुक्तियों के बारे में पूरी पारदर्शिता से जानकारी मिल सके.

जज की जानकारी की सार्वजनिक

SC ने 9 नवंबर 2022 से 5 मई 2025 तक हाई कोर्ट में हुई सभी जज की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं. इसमें शामिल हैं – जजों के नाम, किस हाई कोर्ट में नियुक्त हुए, क्या वे ज्यूडिशियल सर्विस से आए हैं या बार से, सिफारिश की तारीख, नियुक्ति की डेट, उनका सामाजिक कैटेगरी और क्या उनका किसी मौजूदा या रिटायर्ड जज से पारिवारिक संबंध है. 

CJI संजीव खन्ना की संपत्ति

भारत के CJI संजीव खन्ना ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. उनके पास करीब 55.75 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक बैलेंस है, जबकि उनके जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) में 1.77 करोड़ रुपये से अधिक हैं. इसके अलावा उनके पास LIC की पॉलिसी भी है, जिसकी सालाना प्रीमियम 29,625 रुपये से कम है. शेयर मार्केट में उनका इंवेस्ट 14,000 रुपये के आस-पास है.

एक अनाउंसमेंट में उन्होंने बताया कि  उनके पास लगभग  23.87 लाख रुपये की अतिरिक्त बैंक और FD हैं, 64.51 लाख रुपये की PPF और 1.39 करोड़ रुपये के शेयर और म्यूचुअल फंड हैं जो उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर निवेश किए हैं.

चल संपत्ति में उनके पास हैं:

250 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी (तोहफे और विरासत में मिली)
700 ग्राम अतिरिक्त सोना, 5 किलो चांदी और कुछ हीरे-जवाहरात (जैसे मोती, रूबी आदि)
2015 में खरीदी गई मारुति स्विफ्ट कार

जस्टिस केवी विश्वनाथन SC के सबसे अमीर जज

जस्टिस केवी विश्वनाथन की संपत्ति सबसे ज्यादा है. उन्होंने 120.96 करोड़ रुपये से ज्यादा के इंवेस्ट (शेयर, म्यूचुअल फंड, FD) घोषित किए हैं. इसके अलावा 6.43 करोड़ रुपये की संपत्ति और 1.31 करोड़ रुपये की अन्य घोषणाएं भी की हैं. उन्होंने RBI की 'लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम' के तहत दो बार $500,000 (करीब ₹8 करोड़) भी विदेश में भेजे हैं.

1,450 ग्राम सोने के गहने 
दो कारें: टोयोटा कैमरी हाइब्रिड और टोयोटा अल्टिस (2017 में खरीदी गईं)