menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड में भी बिटिया बनी टॉपर, प्रियल द्विवेदी ने हासिल किए 500 में से 492 अंक

प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल कर 12वीं में टॉप किया है. परीक्षा में कुल 16,60,252 छात्र शामिल हुए थे. एमपी बोर्डइस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 7,06,475 विद्यार्थी शामिल हुए थे. पिछले साल मुस्कान डांगी ने टॉप किया था. व्यापार 493 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर गरिमा जैन, दीया कोटवानी और गौरी जायसवाल हैं, जिन्होंने 482 अंक हासिल किए हैं. फाल्गुनी पवार ने 481 और मुस्कान अवतानी ने 480 अंक हासिल किए हैं

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
A girl became the topper in Madhya Pradesh 12th Board too, Priyal Dwivedi scored 492 out of 500 mark
Courtesy: Pinterest

MP Board 12th topper 2025: MPBSE कक्षा 12वीं के नतीजे 2025 घोषित कर दिए गए हैं. छात्र mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर स्कोर देख सकते हैं. 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री की ओर से 25,000 रुपये मिलेंगे. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल)MPBSE) ने 6 मई को सुबह 10 बजे कक्षा 12 के लिए बोर्ड के परिणाम घोषित किए हैं. जो लोग एमपीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं. 

प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल कर 12वीं में टॉप किया है. परीक्षा में कुल 16,60,252 छात्र शामिल हुए थे. एमपी बोर्डइस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 7,06,475 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

एआईआर 1: प्रियल द्विवेदी

पिछले साल का रिकॉर्ड

पिछले साल मुस्कान डांगी ने टॉप किया था. व्यापार 493 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर गरिमा जैन, दीया कोटवानी और गौरी जायसवाल हैं, जिन्होंने 482 अंक हासिल किए हैं. फाल्गुनी पवार ने 481 और मुस्कान अवतानी ने 480 अंक हासिल किए हैं.

ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में जयंत यादव, कुलदीप मेवाड़ा, निशा भारती और चेतना कजवाहा ने क्रमश: 487, 486, 484 और 483 अंक प्राप्त कर प्रथम चार रैंक प्राप्त की. दिव्या भीलवार, अभिनीश कुमार त्रिपाठी, मुस्कान कुशराम और शिवम सेनोडिया ने 482 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया.

साइंस स्ट्रीम के टॉपर क्रमश

सना अंजू खान, प्रेक्षा राजपूत, मेहर कुरेशी और सोनम पटेल थीं. अंशिका पटेल और प्रार्थना सोनी ने संयुक्त रूप से पांचवीं रैंक हासिल की. इस बीच, कक्षा 12 के छात्रों के लिए, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव उन छात्रों को 25,000 रुपये का वित्तीय पुरस्कार देंगे, जिन्होंने कक्षा 12 की परीक्षा 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि छात्र खुद को आवश्यक उपकरण, लैपटॉप जैसे गैजेट से लैस कर सकें.

पिछले साल कुल पास प्रतिशत 64.49 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जो 2023 के 55.28 प्रतिशत से ज़्यादा था. लड़कियों का पास प्रतिशत 61.87 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 54.35 प्रतिशत रहा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.