menu-icon
India Daily
share--v1

उत्तर प्रदेश: झांसी में 7 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला, वायरल वीडियो से उठ रहे सवाल

यूपी के झांसी जिले में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने सात साल के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं.

auth-image
Purushottam Kumar
उत्तर प्रदेश: झांसी में 7 साल के मासूम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला, वायरल वीडियो से उठ रहे सवाल

नई दिल्ली: यूपी के झांसी जिले में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने सात साल के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया. यह घटना रविवार शाम की है, इस घटना में मासूम बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. 

CCTV में कैद हुई घटना
सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आवारा कुत्तों के एक झुंड ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया. इस दौरान बच्चा कुत्तों के झुंड से खुद को छुड़ाकर वापस भागने की कोशिश करता है लेकिन तभी कुत्ते बच्चे को जमीन पर पटक देते हैं और उस पर हमला करते रहते हैं. इस दौरान बच्चे की आवाज सुनकर एक महिला ने बाहर आकर कुत्ते को भगाया तक जाकर बच्चे की जान बच पाई.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के शिमला में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड की चपेट में आया शिव मंदिर, 30 लोग दबे

बच्चे का इलाज जारी
कुत्ते के झुंड द्वारा किए गए हमले के बाद मासूम बुरी तरह से घायल हो गया है. हमले के कारण बच्चे के शरीर पर कई चोटें आईं है जिसके बाद इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

इस घटना में घायल बच्चे की मां का कहना है कि हमने नगर निकाय के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, बच्चे के पिता का कहना है कि आवारा कुत्तों के हमलों की संख्या में वृद्धि कई लोगों के लिए चिंता का कारण है. ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती है. उन्होंने आगे कहा कि शहर में आवारा कुत्तों के खतरे को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम को कई बार पत्र लिखा गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस... देता हूं श्राप', कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान