menu-icon
India Daily

श्रद्धालु की आस्था को झटका! श्रीशैलम मंदिर के प्रसाद में निकला मरा हुआ कॉकरोच, Video

आंध्र प्रदेश के श्रीसैलम देवस्थानम मंदिर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक श्रद्धालु को लड्डू प्रसाद में एक मरे हुए कॉकरोच मिला. यह घटना रविवार को सामने आई, जब श्रद्धालु सरसचंद्रा के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मंदिर के प्रसाद में गंदगी पाए जाने की जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Cockroach In Srisailam Laddoo
Courtesy: X

Cockroach In Srisailam Laddoo: आंध्र प्रदेश के श्रीसैलम देवस्थानम मंदिर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक श्रद्धालु को लड्डू प्रसाद में एक मरे हुए कॉकरोच मिला. यह घटना रविवार को सामने आई, जब श्रद्धालु सरसचंद्रा के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मंदिर के प्रसाद में गंदगी पाए जाने की जानकारी दी.

पोस्ट में सरसचंद्रा ने बताया कि उन्होंने श्रीसैलम मंदिर में प्रसाद के रूप में लड्डू लिया था, जिसमें कॉकरोच पाया गया. इस घटना के बाद उन्होंने मंदिर के कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवासराव से शिकायत की और मंदिर कर्मचारियों की लापरवाही पर सवाल उठाए.

मंदिर प्रशासन ने शुरू की जांच

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीनिवासराव ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह घटना सच है या जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रसाद वितरण प्रक्रिया, पैकेजिंग और वितरण क्षेत्रों की भी जांच की जा रही है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.

स्वच्छता पर उठे सवाल

इस घटना ने धार्मिक संस्थाओं में स्वच्छता के मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उन प्रसादों को लेकर जिन्हें हजारों श्रद्धालु ग्रहण करते हैं. अब मंदिर प्रशासन को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शुद्ध प्रसाद ही दिया जाए.

मंदिर प्रशासन की कार्रवाई 

घटना के बाद श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थानों पर इस तरह की लापरवाही से श्रद्धालुओं के विश्वास को ठेस पहुंचती है. अब देखना होगा कि मंदिर प्रशासन इस मामले में किस तरह से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करता है.