menu-icon
India Daily

बेंगलुरु में महिला की हत्या, बैग में भरकर कचरे के ट्रक में फेंका शव; CCTV से हुआ दिल दहला देने वाला खुलासा

बेंगलुरु के बनशंकरी सेकंड स्टेज इलाके में रविवार सुबह एक महिला का शव बैग में भरकर कचरे के ट्रक में डाला हुआ पाया गया. पुलिस को शक है हुलेमावु के वेणुगोपाल नगर स्लम की रहने वाली मृतका पुष्पा है. महिला को आशा भी कहा जाता

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bengaluru Crime News
Courtesy: Social Media

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु के बनशंकरी सेकंड स्टेज इलाके में रविवार सुबह एक महिला का शव बैग में भरकर कचरे के ट्रक में डाला हुआ पाया गया. पुलिस को शक है हुलेमावु के वेणुगोपाल नगर स्लम की रहने वाली मृतका पुष्पा है. महिला को आशा भी कहा जाता

रात के करीब 2 बजे, एक निवासी जो कचरा डालने गया था, उसने ट्रक में एक संदिग्ध बैग देखा. उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और चेनमम्मनाकेरे अचूकट्टू पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

सीसीटीवी से हुआ आरोपी का पता

पुलिस के अनुसार, शुरू में महिला की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन इलाके के सीसीटीवी फुटेज ने जांच में अहम भूमिका निभाई. फुटेज में एक आदमी को स्कूटर पर बैग में शव लेकर जाते हुए देखा गया और वह उसे कचरे के ट्रक में फेंकता हुआ दिखाई दिया. इस वीडियो ने पुलिस को अपराध की दिशा में महत्वपूर्ण सुराग दिए.

मृतका की पहचान

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पुष्पा एक निजी कंपनी में हाउसकीपिंग स्टाफ के तौर पर काम करती थी और दो बच्चों की मां थी. पुलिस के मुताबिक, वह अपने पति से अलग हो चुकी थी और एक अन्य धर्म के आदमी के साथ रिश्ते में थी, हालांकि यह साफ नहीं है कि वे शादीशुदा थे या एक साथ रह रहे थे.

हत्या की रात का रहस्य

पुलिस का मानना है कि शनिवार रात लगभग 9.30 बजे तक पुष्पा और उसका साथी एक घर में थे. उसके बाद, आरोपी ने उसे रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को रात के अंधेरे में कचरे के ट्रक में डाल दिया. हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है और पुलिस आरोपी का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है.

पुलिस की कड़ी जांच जारी

पुलिस की जांच अब भी जारी है और आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. हत्या की वजह जानने के लिए पुलिस कई पहलुओं की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.