menu-icon
India Daily

बेटी पलक तिवारी के इब्राहिम संग अफेयर रूमर्स पर राजा चौधरी हुए आगबबूला! बोले- 'कोई इमैच्योरीटी है ही नहीं...'

श्वेता तिवारी के एक्स पति और पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के निजी जीवन और करियर को लेकर खुलकर बात की. पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के बीच डेटिंग की अफवाहें 2022 से सुर्खियों में हैं. इन अफवाहों पर राजा चौधरी ने अपनी राय जाहिर करते हुए पलक को करियर पर ध्यान देने की सलाह दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Palak Tiwari Affair
Courtesy: social media

Palak Tiwari Affair: टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पूर्व पति और पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के निजी जीवन और करियर को लेकर खुलकर बात की. पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के बीच डेटिंग की अफवाहें 2022 से सुर्खियों में हैं. इन अफवाहों पर राजा चौधरी ने अपनी राय जाहिर करते हुए पलक को करियर पर ध्यान देने की सलाह दी है.

'इन चक्करों से दूर रहो'

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राजा ने कहा, "अगर मुझे पलक को समझाने का मौका मिले, तो मैं यही कहूंगा कि इन चक्करों से दूर रहो और अपने करियर पर ध्यान दो. यही वह चीज है जो आखिरकार तुम्हारे काम आएगी." उन्होंने यह भी कहा कि 30-35 साल की उम्र से पहले रिलेशनशिप में पड़ना गलत है, क्योंकि इस उम्र में लोग अभी परिपक्व नहीं होते. राजा ने अपने अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि कम उम्र में रिलेशनशिप और शादी जैसी चीजें अक्सर पछतावे का कारण बनती हैं.

बेटी पलक तिवारी के इब्राहिम संग अफेयर रूमर्स पर राजा चौधरी हुए आगबबूला! 

पलक और इब्राहिम को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है, जैसे मुंबई के पीवीआर जुहू में, जहां वे सारा अली खान के साथ नजर आए. दोनों ने हमेशा इन अफवाहों को खारिज करते हुए एक-दूसरे को 'अच्छा दोस्त' बताया है. राजा ने यह भी खुलासा किया कि वह पलक के साथ सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहते हैं, लेकिन उनकी बेटी अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण ज्यादा समय नहीं दे पाती.

श्वेता तिवारी और राजा का 2012 में हुआ था तलाक

पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'द भूतनी' में सनी सिंह के साथ नजर आई थी. दूसरी ओर राजा चौधरी टीवी शो 'तेनाली रामा' के नए सीजन में काम कर रहे हैं. बता दें कि पलक की मां श्वेता तिवारी और राजा का तलाक 2012 में हुआ था और तब से पलक अपनी मां के साथ रहती हैं. राजा का मानना है कि पलक को अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहिए, ताकि वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बना सके.