menu-icon
India Daily

पति राजा रघुवंशी को मारने के बाद इंदौर गई थी सोनम, राज के साथ बिताया वक्त, ‘ऑपरेशन हनीमून’ में चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी और फिर ट्रेन के जरिए इंदौर पहुंची, जहां उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह से मुलाकात की. इसके बाद वह किराए की गाड़ी से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sonam
Courtesy: Social Media

मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू हुई एक प्रेम कहानी, जो हनीमून के लिए मेघालय की खूबसूरत वादियों में पहुंची, अब एक सनसनीखेज हत्याकांड की दास्तान बन चुकी है. नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कहानी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं, और अब जो तथ्य उजागर हुए हैं वे इस हत्याकांड को और भी रहस्यमयी बना रहे हैं.

11 मई 2025 को इंदौर में धूमधाम से राजा और सोनम की शादी हुई थी. शादी के महज नौ दिन बाद, 20 मई को यह जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग रवाना हुआ. दोनों ने शिलॉन्ग की खूबसूरत पहाड़ियों और झरनों के बीच अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का सपना देखा था. लेकिन 23 मई को यह सपना एक खौफनाक हकीकत में बदल गया जब राजा और सोनम अचानक लापता हो गए. 

हत्या के बाद इंदौर पहुंची थी सोनम

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी और फिर ट्रेन के जरिए इंदौर पहुंची, जहां उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह से मुलाकात की. इसके बाद वह किराए की गाड़ी से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची. 9 जून की सुबह 3-4 बजे के बीच सोनम एक ढाबे पर पहुंची, जहां उसने ढाबा संचालक के फोन से अपने भाई को वीडियो कॉल की. संदेह होने पर ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया.

24 मई को उनकी किराए की स्कूटी सोहरिम इलाके में लावारिस हालत में मिली. इसके बाद 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का शव बरामद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ किया कि राजा की हत्या एक धारदार हथियार ‘दाओ’ से की गई थी. इस बीच, सोनम का कोई सुराग नहीं मिला, जिसने इस मामले को और रहस्यमय बना दिया. 

सनसनीखेज खुलासा: सोनम की साजिश

शुरुआत में परिवार और रघुवंशी समाज ने आशंका जताई थी कि राजा की हत्या के बाद सोनम का अपहरण हो सकता है. कुछ ने बांग्लादेश सीमा के पास मानव तस्करी की संभावना भी जताई. लेकिन 9 जून को इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया, जब मेघालय पुलिस ने खुलासा किया कि राजा की हत्या में उनकी पत्नी सोनम ही मुख्य साजिशकर्ता थी.  पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य सुपारी किलर्स आनंद, आकाश, और विक्की ठाकुर के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. सोनम ने फोटोशूट के बहाने राजा को शिलॉन्ग के नोंग्रियाट गांव की एक सुनसान पहाड़ी पर ले गई. वहां पहले से मौजूद सुपारी किलर्स ने सोनम के सामने ही राजा की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, सोनम ने खुद हत्यारों को आदेश दिया, “इसे मार डालो,” और इसके बाद राजा के शव को खाई में फेंक दिया गया. 

‘ऑपरेशन हनीमून’ और पुलिस की कार्रवाई

मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया. शिलॉन्ग के एसपी विवेक श्याइम ने बताया कि इस ऑपरेशन में 120 पुलिसकर्मियों की तीन बड़ी टीमें शामिल थीं. जांच के शुरुआती तीन-चार दिनों में ही पुलिस को संदेह हो गया था कि सोनम इस कांड में शामिल है. सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद पुलिस ने सोनम सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.