menu-icon
India Daily

'मराठी का अपमान किया तो सिखाया सबक!' शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवर की सरेआम की पिटाई, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में एक ऑटो चालक को मराठी भाषा के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के कार्यकर्ताओं ने पीट दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने पर मजबूर किया गया. हालांकि पुलिस ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन अब तक किसी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
auto-rickshaw driver
Courtesy: WEB

मराठी भाषा और सांस्कृतिक पहचान को लेकर महाराष्ट्र में विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में पालघर ज़िले के विरार में एक ऑटो रिक्शा चालक को कथित ‘मराठी विरोधी’ टिप्पणी करने के आरोप में शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने सरेआम पीटा. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे राज्य में भाषा को लेकर तनाव और गहराता दिख रहा है.

शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ऑटो चालक, जो प्रवासी बताया जा रहा है, को कुछ शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ता, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारते हैं. घटना विरार रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बिजी सड़क पर हुई है. चालक को एक व्यक्ति और उसकी बहन, जिनसे उसने कथित तौर पर बदसलूकी की थी, के साथ-साथ महाराष्ट्र राज्य और मराठी संस्कृति से माफ़ी मांगने को मजबूर किया गया. बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने पहले मराठी भाषा, महाराष्ट्र और मराठी प्रतीकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर आ चुका था.

शिवसेना (यूबीटी) ने दी “शिवसेना स्टाइल” में चेतावनी

शिवसेना (यूबीटी) के विरार शहर अध्यक्ष उदय जाधव भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने घटना को उचित ठहराया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा, “अगर कोई भी मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करेगा, तो उसे ‘शिवसेना स्टाइल’ में जवाब दिया जाएगा, हम चुप नहीं बैठेंगे.” जाधव ने यह भी कहा कि ऑटो चालक ने महाराष्ट्र और मराठी समुदाय के खिलाफ बोलने की हिम्मत की थी, इसलिए उसे सबक सिखाया गया और राज्य की जनता से माफ़ी मंगवाई गई.

अब तक पुलिस को नहीं मिली है शिकायत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार को हुई थी, और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए उन्हें इसकी जानकारी मिली. हालांकि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. अधिकारी ने कहा, “हम वीडियो को देख रहे हैं और तथ्य जुटा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, इसलिए कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी है.”

मराठी भाषा विवाद पहले से गरमाया हुआ

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद पहले ही गरमा चुका है. कुछ दिन पहले ठाणे ज़िले के भायंदर इलाके में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने मराठी में बात करने से इनकार कर दिया था. इसके विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने प्रदर्शन किया, जिसके जवाब में एमएनएस ने भी मार्च निकाला था.