menu-icon
India Daily

पत्थरदिल मां ने अय्याशियों के लिए 11,600 डॉलर में बेच डाले अपने दो बेटे, अब हुआ ये हाल

उसने जानबूझकर दूसरा बच्चा पैदा करने के लिए पुरुषों से संपर्क किया ताकि उसे भी बेच सके. 2022 में उसने अपने दूसरे बेटे, गयू को जन्म दिया और उसे 38,000 युआन में एक दलाल को बेच दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Chinese mother sold her two sons for 11,600 dollars and spent all the money on livestreaming and sho

चीन की एक महिला को अपने दो बायोलॉजिकल बेटों को बेचने के लिए पांच साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है. उसने यह रकम लाइवस्ट्रीम होस्ट्स को टिप देने और शॉपिंग में खर्च कर दी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना दक्षिणी चीन के गुआंग्शी प्रांत की 26 वर्षीय महिला हुआंग की है.

लाइवस्ट्रीमिंग की लत में बेचा पहला बेटा

प्राइमरी तक पढ़ी हुईंग फुजियान प्रांत के फुझोउ में छोटे-मोटे काम करके गुजारा करती थी. अक्टूबर 2020 में उसने अपने पहले बेटे को जन्म दिया. आर्थिक तंगी और पिता की अनुपस्थिति के कारण उसने बच्चे को पालने की बजाय बेचने का फैसला किया. उसकी मकान मालकिन वेई ने उसे अपने रिश्तेदार ली से मिलवाया, जिसका बेटा निःसंतान था और बच्चा गोद लेना चाहता था. हुआंग ने बच्चे को 45,000 युआन (लगभग 6,300 डॉलर) में बेच दिया और सारी रकम लाइवस्ट्रीमर्स को टिप देने में खर्च कर दी.

दूसरा बच्चा बेचने की साजिश

पैसे खत्म होने पर हुआंग ने और खतरनाक कदम उठाया. SCMP के अनुसार, उसने जानबूझकर दूसरा बच्चा पैदा करने के लिए पुरुषों से संपर्क किया ताकि उसे भी बेच सके. 2022 में उसने अपने दूसरे बेटे, गयू को जन्म दिया और उसे 38,000 युआन (5,300 डॉलर) में एक दलाल को बेच दिया, जिसने बच्चे को 103,000 युआन (14,000 डॉलर) में आगे बेचा. इस रकम को भी हुआंग ने ऑनलाइन टिप्स और कपड़ों पर उड़ा दिया.

पुलिस ने दोनों बच्चों को बचाया

13 अप्रैल 2022 को पुलिस को हुआंग की हरकतों की जानकारी मिली. जांच में उसके फोन में बच्चों की बिक्री से संबंधित चैट रिकॉर्ड मिले. दोनों बच्चों को अप्रैल 2022 में बचा लिया गया और अब वे स्थानीय नागरिक मामलों के विभाग की देखरेख में गोद लिए जाने की प्रतीक्षा में हैं.

महिला को हुई सजा

SCMP के अनुसार, 8 जुलाई को फुझोउ जिन’आन जिला जनता की अदालत ने हुआंग को धोखाधड़ी और बाल तस्करी के लिए पांच साल दो महीने की सजा और 30,000 युआन (4,000 डॉलर) का जुर्माना सुनाया. ली को नौ महीने की निलंबित सजा और वेई को सात महीने की जेल की सजा दी गई.