menu-icon
India Daily

Harda: MP के हरदा में करणी सेना का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के छोड़े गोले, जानें क्या है पूरा मामला?

हरदा में करणी सेना परिवार के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. बीते दो दिनों में तीन बार लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Harda
Courtesy: X

Karni Sena protest: हरदा में करणी सेना परिवार के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. बीते दो दिनों में तीन बार लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया गया. रविवार सुबह भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानने पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा. इस दौरान करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित 60 लोगों को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया. तनाव के चलते हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास और खंडवा से पुलिस बल तैनात किया गया है.

हरदा के कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया, "प्रदर्शनकारियों को चक्काजाम खत्म करने की बार-बार समझाया गया, पर नहीं मानने पर वाटर कैनन और आंसू गैस दागने पड़ें." लाठीचार्ज के बाद सड़कों पर दोपहिया वाहन बिखरे पड़े थे, जिन्हें पुलिस ने हटा लिया. कलेक्टर ने कहा कि मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

प्रदर्शन का कारण: धोखाधड़ी का मामला

करणी सेना परिवार के पदाधिकारी आशीष राजपूत के साथ 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला इस प्रदर्शन की जड़ है. आशीष ने विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मोहित वर्मा को गिरफ्तार किया, लेकिन शनिवार को कोर्ट में चालान पेश करने के दौरान करणी सेना के 40 कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत, आशीष राजपूत सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके विरोध में रविवार को यह प्रदर्शन हुआ.

जीतू पटवारी का सरकार पर हमला

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "हरदा में करणी सेना/राजपूत समाज के साथ हुई पुलिस बर्बरता निंदनीय है. मोहन सरकार में न्याय और अधिकार की बात करना अपराध बन गया है!" उन्होंने कलेक्टर और एसपी की बर्खास्तगी की मांग की.

अन्य शहरों में भी प्रदर्शन

हरदा की घटना के विरोध में मध्य प्रदेश के कई शहरों में करणी सेना ने प्रदर्शन किए. देवास में इंदौर-भोपाल बायपास चौराहे पर चक्काजाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. रतलाम, बदनावर और आष्टा में भी सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किए गए. आष्टा-शुजालपुर नेशनल हाईवे पर तेज बारिश के बीच 50 युवाओं ने प्रदर्शन किया, जिससे यातायात बाधित रहा.