Navratri 2025: आज शारदीय नवरात्रि के पर्व की शुरुआत होते ही, देश भर के मंदिरों में देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. देवी दुर्गा और उनकी नौ शक्तियों की उपासना के इस पर्व की शुरुआत घृतस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा के साथ हुई. सुबह से ही देश के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जगह-जगह भव्य सजावट, रोशनी और धार्मिक कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना दिया.
दिल्ली के कालकाजी मंदिर और झंडेवाला मंदिर में हजारों भक्तों ने मां दुर्गा के दर्शन किए. छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी. मुंबई के प्रसिद्ध मुंबादेवी मंदिर में ककड़ आरती का आयोजन किया गया, जिससे नौ दिवसीय उत्सव का विधिवत आरंभ हुआ.
#WATCH | Delhi | Devotees offer prayers at the Shree Adya Katyayani Shaktipeeth Mandir in Chhatarpur as the nine-day-long festival of Shardiya Navratri begins today. pic.twitter.com/vK9Zhpkv5U
— ANI (@ANI) September 22, 2025Also Read
- GST Savings Festival: 'देश मना रहा जीएसटी सेविंग उत्सव, पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर कर 'स्वदेशी' अपनाने पर दिया जोर
- PM Narendra Modi: ‘अपनी आवाज में पसंदीदा भजन शेयर कीजिए…’ नवरात्रि की बधाई देते हुए PM मोदी ने भक्तों से स्पेशल 'गिफ्त’ का किया वादा
- Aaj Ka Mausam 22 September 2025: दिल्लीवालों को करना होगा बारिश का इंतजार, यूपी-बिहार में खूब बरसेंगे बादल; जानें अपने शहर का हाल
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों ने यहीं मां बगलामुखी की आराधना की थी, जिससे इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है. नवरात्रि का यह नौ दिवसीय पर्व पूरे देश में रंगों, आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता है.
VIDEO | As Shardiya Navratri approaches, devotees are thronging the Maa Baglamukhi Temple in Nalkheda, in Madhya Pradesh’s Agar Malwa district.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2025
The nine-day festival, dedicated to worshipping the nine forms of Goddess Durga, draws large numbers of devotees each year.
The… pic.twitter.com/ewUUQ1hpBC
प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के एक अलग स्वरूप की पूजा होती है, जिन्हें नवदुर्गा कहा जाता है. यह स्वरूप शक्ति, करुणा और ज्ञान का प्रतीक माने जाते हैं. भक्त इस दौरान व्रत रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और गरबा व डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों में भाग लेते हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Kakad Aarti being offered at Mumbadevi Temple as the nine-day-long festival of Shardiya Navratri begins today. pic.twitter.com/HqAqvM6uOx
— ANI (@ANI) September 22, 2025
आज मां शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्रि की शुरुआत हुई. भक्तों ने शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर व्रत का संकल्प लिया. पूजा में मां से शक्ति, शुद्धता और समृद्धि की कामना की गई. देशभर के घरों और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई. यह पर्व न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक उत्सव का भी प्रतीक है. शाम को गरबा और डांडिया की धुनों पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए. कोलकाता में भव्य दुर्गा पंडालों की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं, जहां आने वाले दिनों में लाखों लोग माता के दर्शन करेंगे. शारदीय नवरात्रि का समापन 2 अक्टूबर को विजयादशमी (दशहरा) के साथ होगा. इस दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश पूरे देश में गूंजेगा. आने वाले नौ दिन आस्था, तपस्या और सांस्कृतिक उल्लास से परिपूर्ण रहने वाले हैं.