Aaj Ka Mausam 22 September 2025: देश में अब मानसून का असर धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. कई राज्यों में पिछले हफ्तों तक हुई लगातार बारिश के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. नदियों का जलस्तर घट रहा है, बाढ़ग्रस्त इलाके धीरे-धीरे संभल रहे हैं. हालांकि, कुछ हिस्सों में अभी भी मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने 22 सितंबर का नया पूर्वानुमान जारी किया है.
दिल्लीवासियों के लिए आज का दिन राहत भरा रहेगा. मौसम विभाग ने किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36°C रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन गर्मी और हल्की उमस लोगों को परेशान कर सकती है.
उत्तर प्रदेश में आज ग्रीन जोनघोषित किया गया है. यानी किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, अगस्त की मूसलाधार बारिश और बाढ़ के बाद अब लोग उमस और गर्मी से परेशान रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 36°C रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 27°C रहने की उम्मीद है.
बिहार में भी आज बारिश की संभावना नहीं है. पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. गर्मी और उमस लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. अधिकतम तापमान 33°C रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा.
झारखंड में आज के लिए येलो अलर्टजारी किया गया है. कई जिलों में आकाशीय बिजली और वज्रपातका खतरा बना हुआ है. 24 सितंबर से यहां एक बार फिर बारिश लौट सकती है. अधिकतम तापमान: 30°C, न्यूनतम तापमान: 23°C.
उत्तराखंड में आज कोई चेतावनी नहीं, सभी जिले ग्रीन जोन में. हालांकि, हाल ही में बादल फटने की घटनाओं से अब भी लोग डरे हुए हैं. वहीं हिमाचल की बात करें तो आज बारिश की संभावना नहीं है. ग्रीन जोन में सभी जिले शामिल हैं. जून से अब तक राज्य में 300 से अधिक लोगों की जान भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में जा चुकी है.
मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनीजारी की है. प्रभावित जिलों में खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर शामिल हैं. यहां अगले 24 घंटे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. भोपाल में अधिकतम तापमान 31°C, न्यूनतम 24°C.
राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा और धौलपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. जयपुर का तापमान: 33°C / 24°C.
दिल्ली: 35°C / 25°C
मुंबई: 31°C / 25°C
कोलकाता: 32°C / 26°C
चेन्नई: 32°C / 27°C
लखनऊ: 36°C / 27°C
रांची: 30°C / 23°C
भोपाल: 31°C / 24°C
जयपुर: 33°C / 24°C