GST Savings Festival: सोमवार को देश में नवरात्रि की शुरुआत हुई और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कटौती को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ करार दिया है. पीएम मोदी ने इसे नीतिगत बदलाव से कहीं अधिक बताते हुए कहा कि यह त्योहार आर्थिक राहत, आध्यात्मिक नवीनीकरण और स्वदेशी वस्तुओं के लिए नई ऊर्जा लेकर आता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा, 'इस बार नवरात्रि का यह पावन अवसर बेहद खास है. जीएसटी बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को भी इस दौरान नई ऊर्जा मिलने वाली है. आइए, हम सब मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास करें.'
प्रधानमंत्री ने बताया कि बदलाव किए गए जीएसटी संरचना के तहत उच्च-खर्च वाले त्योहारी मौसम में उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. इस कदम से घरेलू आवश्यक वस्तुएं, परिधान और दूसरी चीजों की खरीदारी पर बचत होगी. पीएम मोदी ने नागरिकों से अपील की कि वे स्थानीय व्यवसायों और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दें. उन्होंने कहा, 'इस नवरात्रि पर सचेत खरीदारी करें और स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करें. यह केवल आर्थिक कदम नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के स्वदेशी आदर्शों की पुष्टि भी है.'
इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025Also Read
आर्थिक संदेश के साथ प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन, नागरिक मां शैलपुत्री की पूजा करें, जो देवी दुर्गा का प्रथम स्वरूप हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस दिन की पूजा से स्वास्थ्य, शक्ति और खुशी में वृद्धि होती है. उन्होंने संदेश में यह भी कहा कि 'साहस, संयम और संकल्प के साथ यह पर्व हर व्यक्ति के जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास लेकर आए. जय माता दी!'
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में पंडित जसराज का भावपूर्ण भजन भी साझा किया और नागरिकों को अपने पसंदीदा भजन पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार, नवरात्रि का त्योहार केवल आर्थिक या भौतिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक भक्ति और सांस्कृतिक जागरूकता के लिए भी महत्वपूर्ण है.