menu-icon
India Daily
share--v1

Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इन ट्रेनों के बदले रूट

Bihar Train Accident: दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) डीरेल हो गई है. हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत और 100 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है.

auth-image
Mohit Tiwari
Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इन ट्रेनों के बदले रूट

Bihar Train Accident: दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या को जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस  (12506) रात करीब 10 बजे बिहार के दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास डुमरांव और बिहिया के बीच बेपटरी हो गई. इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत और 100 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद से रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है. इससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है.

इन ट्रेनों का हुआ है डायवर्जन

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा,. डीआरएम जयंतकुमार चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही दुर्घटना राहत यान भी दानापुर के लिए रवाना हो गया है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इसमें सीमांचल एक्सप्रेस दिलदार नगर में, गुवाहाटी राजधानी दानापुर में रोक दी गई है. वहीं, विभूति, पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनों को वाराणसी से ही दूसरे रूट से किऊल भेजा जा रहा है. 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी व 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के साथ ही 12395 जियारत एक्सप्रेस घटना से पहले ही बक्सर से निकल चुकी थी. इसके साथ ही अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है. 12149 पुणे एक्सप्रेस दानापुर में खड़ी हुई है. 

रेलमंत्री ने कहा जल्दा चालू होगा ट्रैक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि जल्दी ही रेस्क्यू ऑपरेशन कंपलीट हो जाएगा और ट्रैक को फिर से चालू कर दिया जाएगा.