menu-icon
India Daily
share--v1

Mathura Train Accident: जांच में बड़ा खुलासा, रेलकर्मी ने नशे में थ्रोटल पर रखा बैग, ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन

Mathura Train Accident: यूपी के मथुरा जिले में ट्रेन दुर्घटना की घटना सामने आयी है. इस मामले में रेलवे की जांच में यह खुलासा हुआ है कि ट्रेन में जो पांच लोग मौजूद थे, वह सभी मोबाइल चला रहे थे और नशे में धुत थे.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Mathura Train Accident: जांच में बड़ा खुलासा, रेलकर्मी ने नशे में थ्रोटल पर रखा बैग, ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन

नई दिल्ली: यूपी के मथुरा जिले में ट्रेन दुर्घटना की घटना सामने आयी है. जहां पर शकूरबस्ती से आ रही एक ईएमयू ट्रेन अचानक ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर चढ़ गई. इस मामले में रेलवे की जांच में यह खुलासा हुआ है कि ट्रेन में जो पांच लोग मौजूद थे, वह सभी मोबाइल चला रहे थे और नशे में धुत थे.

नशा कर मोबाइल में बिजी थे रेलकर्मी

रिपोर्ट में घटना की प्रथम दृष्टया वजह बताते हुए कहा गया है कि क्रू वॉयस एंड वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (सीवीवीआरएस) के मुताबिक, ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद सचिन नाम का एक कर्मचारी डीटीसी कैब ( इंजन) में दाखिल हुआ. रिपोर्ट में कहा गया कि वह लापरवाही से अपना बैग इंजन के थ्रॉटल पर रखकर फिर से अपने मोबाइल पर व्यस्त हो गया. बैग के दबाव के कारण थ्रोटल आगे की स्थिति में चला गया और फलस्वरूप ईएमयू प्लेटफार्म की ओर आगे बढ़ गई. इससे प्लेटफॉर्म का अंतिम हिस्सा टूट गया और कोच का आधा हिस्सा प्लेटफॉर्म नंबर 2 के ऊंचे हिस्से पर चढ़ गया, जिससे ओएचई (ओवरहेड वायर) टूट गया. मथुरा ट्रेन हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. देखें कैसे हुआ यह ट्रेन हादसा. 

लोको पायलट सहित 4 टेक्निकल सस्पेंड

रेलवे के अनुसार इन लोगों का काम ट्रेन को सेटिंग कराकर खड़ी करने का था. यह लोग ट्रेन में मोबाइल चला रहे थे. जब जांच की गई तो यह लोग 42 प्रतिशत नशे की हालत में पाए गए. इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट आज शाम तक रेलवे विभाग के अधिकारियों को मिल जाएगी. उसके बाद यह भी पता चल सकेगा कि इन लोगों ने कौन सा नशा किया था. वहीं इस मामले में अभी भी जांच जारी है.जांच के बाद इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें एक लोको पायलट सहित 4 टेक्निकल लोग शामिल हैं. ये सभी घटना के समय ट्रेन में मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें: 'BJP का असली चेहरा बेनकाब..', रमेश बिधूड़ी को चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर दानिश अली ने कसा तंज