menu-icon
India Daily

Falcon 2000 Business Jets: भारत में बनेंगे फाल्कन 2000 जेट! रिलायंस और दसॉल्ट की साझेदारी से नागपुर में शुरू होगा निर्माण

Falcon 2000 Business Jets: दासो कंपनी भारत में पहली बार इन जेट विमानों का उत्पादन करेगी, जो 2028 तक कॉर्पोरेट और सैन्य उपयोग के लिए वितरित किए जाएंगे. यह फ्र ांस के बाहर दासो का पहला उत्पादन है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Falcon 2000 business jets
Courtesy: social media

Falcon 2000 Business Jets: फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी ने भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस जेट के निर्माण के लिए साझेदारी की है. यह परियोजना महाराष्ट्र के नागपुर शहर में स्थापित की जाएगी, जो दसॉल्ट द्वारा फ्रांस के बाहर पहली बार इन जेट्स के निर्माण का केंद्र बनेगा.

दसॉल्ट एविएशन ने जानकारी दी कि भारत में तैयार किए गए पहले Falcon 2000 जेट्स की डिलीवरी 2028 तक की जाएगी. इन विमानों का उपयोग कॉर्पोरेट यात्राओं और सैन्य मिशनों दोनों के लिए किया जाएगा.

'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा

यह साझेदारी भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत एक बड़ा कदम मानी जा रही है. फ्रांस की प्रतिष्ठित एविएशन कंपनी द्वारा भारत में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करना न सिर्फ स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देगा बल्कि भारतीय विमानन उद्योग की क्षमता को भी वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाएगा.

रिलायंस के शेयरों में आई तेजी

इस साझेदारी की घोषणा के बाद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 5% का उछाल देखा गया. निवेशकों ने इस परियोजना को सकारात्मक संकेत के रूप में लिया है जो कंपनी की भविष्य की विकास रणनीतियों को मजबूत बनाएगा.

दसॉल्ट एविएशन का बयान

दसॉल्ट एविएशन ने कहा, 'भारत में फाल्कन 2000 का निर्माण एक रणनीतिक निर्णय है जो न केवल हमारी वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाएगा, बल्कि भारतीय विमानन कौशल को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.'