menu-icon
India Daily

'अमित शाह की बहादुरी भी निकल जाएगी...', रामलीला मैदान में BJP-RSS के खिलाफ गरजे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का चेहरा देखिए, आपको पता चल जाएगा कि उनका कॉन्फिडेंस खत्म हो गया है.

Anuj
Edited By: Anuj
Congress rally

नई दिल्ली: रविवार को कांग्रेस पार्टी ने राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी राजनीतिक रैली का आयोजन किया. इस रैली का नाम 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रखा गया. रैली में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए, जिनमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सांसद मनीष तिवारी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचे.

पीएम मोदी और शाह पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का चेहरा देखिए, आपको पता चल जाएगा कि उनका कॉन्फिडेंस खत्म हो गया है. वे जानते हैं कि उनकी 'वोट चोरी' पकड़ी गई है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आप सबने देखा होगा कि सदन में अमित शाह का हाथ कांप रहा था. अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक इनके हाथ में सत्ता है. जिस दिन सत्ता गई, उसी दिन इनकी बहादुरी भी निकल जाएगी. 

मोहन भागवत पर तीखा हमला

वहीं, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में जो असली लड़ाई चल रही है, वह सच और झूठ के बीच की लड़ाई है. राहुल गांधी ने बताया कि उनका भाषण पहले से तैयार था, लेकिन जब वे रैली स्थल की ओर आ रहे थे, तभी उन्हें जानकारी मिली कि मोहन भागवत ने अंडमान-निकोबार में एक बयान दिया है. उस बयान को सुनने के बाद उन्होंने अपना पूरा भाषण बदलने का फैसला किया.

'सत्य सबसे बड़ा मूल्य रहा'

राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि भारत की संस्कृति और सभी धर्मों की नींव सत्य पर आधारित है. उन्होंने 'सत्यम शिवम सुंदरम' का उदाहरण देते हुए कहा कि सत्य हमेशा से हमारे देश का सबसे बड़ा मूल्य रहा है. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि RSS की सोच इसके बिल्कुल वीपरीत है. राहुल गांधी का कहना था कि RSS और उसके नेताओं की विचारधारा में सत्य को कोई महत्व नहीं दिया जाता, बल्कि वहां सिर्फ ताकत और सत्ता को ही सबसे ऊपर रखा जाता है.

'कांग्रेस और विपक्ष के पास सत्य है'

अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में जो संघर्ष चल रहा है, वह सत्ता और सत्य के बीच का संघर्ष है. उन्होंने कहा कि एक तरफ उनके विरोधियों के पास सत्ता और ताकत है, जबकि कांग्रेस और विपक्ष के पास सत्य है. राहुल गांधी ने भरोसे के साथ कहा कि सत्य के साथ खड़े होकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और RSS-BJP की सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे.

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब एक स्वतंत्र संस्था की तरह काम नहीं कर रहा है और सरकार के दबाव में फैसले ले रहा है. उन्होंने कुछ चुनाव आयुक्तों के नाम लेते हुए कहा कि यह सब उसी लड़ाई का हिस्सा है, जिसमें सत्य को दबाने की कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है.