menu-icon
India Daily

'यह खामोशी कानफोड़ू है', एयर इंडिया हादसे पर सिंगापुर एयरलाइंस की चुप्पी पर पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ने उठाए सवाल, कंपनी ने दिया जवाब

सिंगापुर एयरलाइंस टाटा स्वामित्व के तहत एयर इंडिया की प्रमुख रणनीतिक साझेदार है. मई 2024 में, एयर इंडिया ने सिंगापुर एयरलाइंस की सहायक कंपनी SIA इंजीनियरिंग कंपनी को बेंगलुरु में रखरखाव सुविधाओं के विकास के लिए रणनीतिक साझेदार नियुक्त किया था. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
former civil aviation minister raised questions on Singapore Airlines silence on Air India accident,

पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को सिंगापुर एयरलाइंस पर निशाना साधा, जो एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी रखती है. उन्होंने अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के विमान AI-171 हादसे के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की “चकित करने वाली चुप्पी” को “कानफोड़ू” करार दिया. 

एक्स पर पटेल का बयान

एक्स पर एक पोस्ट में पटेल ने कहा कि सिंगापुर एयरलाइंस, जो एयर इंडिया की वाणिज्यिक और रखरखाव साझेदार है, “छिप रही है”. उन्होंने हादसे के बाद सिंगापुर एयरलाइंस के सार्वजनिक बयान की कमी पर सवाल उठाया. पटेल ने लिखा, “एयर इंडिया हादसे के दुख और शोर में एक आश्चर्यजनक चुप्पी बनी हुई है या शायद अनजानपन एक बड़े हिस्सेदार और एयर इंडिया के अधिकांश, यदि सभी नहीं, तो वाइड-बॉडी विमानों के रखरखाव की जिम्मेदार संस्था की भूमिका के बारे में. नाम अनुमान करें: सिंगापुर एयरलाइंस. वे छिप रहे हैं. यह न भूलें- उनका प्रबंधन में हिस्सा है और एयर इंडिया के साथ कोडशेयर समझौता है. महत्वपूर्ण रूप से, एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस के नामित हैं. वे पहले उनकी कम लागत वाली सहायक कंपनी स्कूट एयरलाइंस के सीईओ थे. यह कानफोड़ू चुप्पी क्यों, SQ?”

हादसे में 241 यात्रियों की मौत

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान AI-171 के टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से 242 यात्रियों में से केवल एक जीवित बचा. जमीन पर भी कई लोग हताहत हुए. यह चार दशकों में भारतीय एयरलाइन से जुड़ा सबसे भयावह हादसा है और बोइंग 787 का पहला हादसा है, जो 2011 में सेवा में आया था.

सिंगापुर एयरलाइंस का जवाब

पटेल की पोस्ट के बाद सिंगापुर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा, “सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) समूह एयर इंडिया के उड़ान AI171 हादसे से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. हम अपने साझेदार टाटा संस और एयर इंडिया के साथ निकट संपर्क में हैं और इस कठिन समय में उन्हें पूर्ण समर्थन और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं.”

साझेदारी और भविष्य

सिंगापुर एयरलाइंस टाटा स्वामित्व के तहत एयर इंडिया की प्रमुख रणनीतिक साझेदार है. मई 2024 में, एयर इंडिया ने सिंगापुर एयरलाइंस की सहायक कंपनी SIA इंजीनियरिंग कंपनी को बेंगलुरु में रखरखाव सुविधाओं के विकास के लिए रणनीतिक साझेदार नियुक्त किया था.