मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से शुरू हुई एक नवविवाहित जोड़े की हनीमून यात्रा अब एक खौफनाक हत्याकांड की कहानी बन चुकी है. इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी जो अपनी शादी के बाद मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए थे, के लापता होने की खबर ने पूरे देश को हिला दिया. इस मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जिसने इस मर्डर मिस्ट्री को और भी गहरा कर दिया है.
11 मई 2025 को इंदौर के सहकार नगर में रहने वाले 29 वर्षीय राजा रघुवंशी और सोनम की शादी धूमधाम से हुई थी. दोनों परिवारों की सहमति से हुई इस शादी के बाद यह नवविवाहित जोड़ा 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना हुआ. शुरुआती दिनों में परिवार वालों से उनकी बातचीत होती रही, लेकिन 23 मई के बाद दोनों का संपर्क अचानक टूट गया. 2 जून को शिलॉन्ग के सोहरा इलाके में वेई सॉडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का शव मिला.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उजागर की क्रूरता
पुलिस जांच में सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिंह ने पुष्टि की है कि राजा रघुवंशी की हत्या एक धारदार हथियार से की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, राजा के शरीर पर कई गहरे घाव पाए गए, जिनमें से सिर पर दो घाव सबसे गंभीर थे एक सिर के सामने और दूसरा पीछे. इन घावों से साफ है कि हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से राजा पर हमला किया.
पुलिस सभी पहलूओं की जांच कर रही है. ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हत्या है या फिर दुर्घटना. पुलिस सोनम रघुवंशी से भी पूछताछ कर रही है.