Realme Narzo 80 Lite 5G Launch: Realme ने Narzo 80 Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. शानदार फीचर्स से लैस यह फोन बजट में आता है. यह बेहद ही ड्यूरेबल है और इसका डिजाइन भी बेहद ही शानदार है. फोन में गूगल जेमिनी फीचर है और साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. फोन की कीमत 10,499 रुपये से शुरू होता है.
Realme Narzo 80 Lite 5G की कीमत: इस फोन की कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,499 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. लॉन्च डिस्काउंट में 700 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है. इसे क्रिस्टल पर्पल और ओनिक्स ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया या है. इसे 23 जून से अमेजन के जरिए खरीदा जा सकेगा.
फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित रियलमी यूआई 6.0 पर काम करता है. इसमें गूगल जेमिनी एआई की सुविधा दी गई है. इसमें बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए 625 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है.
फोन में एक 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसमें ऑटोफोकस है, जो एक रेकटेंग्यूलर कैमरा मॉड्यूल है. इसमें बेहतर पोर्ट्रेट क्लैरिटी और स्मार्ट एडिटिंग के लिए आई क्लियर फेस जैसे एआई-ऑपरेटेड टूल दिया गया है.
Narzo 80 Lite 5G में 6000mAh की बैटरी है, जो 15W वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन ड्यूल 5G सिम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. धूल और छींटों से बचने के लिए IP64 रेटिंग देता है. यह MIL-STD-810H सर्टिफाइड भी है, जो मिलिट्री-ग्रेड शॉक प्रोटेक्शन सुनिश्चित करता है.