menu-icon
India Daily

पहले हुई तीखी बहस, फिर बीच सड़क पर रैपिडो ड्राइवर ने महिला को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो में देखें पूरा बवाल

बेंगलुरु के जयनगर इलाके में तीन दिन पहले एक रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर द्वारा एक महिला पर कथित तौर पर हमला कर दिया. यह घटना एक फुटवियर शोरूम के पास हुई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Bengaluru news
Courtesy: x

Rapido driver slaps woman: बेंगलुरु के जयनगर इलाके में तीन दिन पहले एक रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर द्वारा एक महिला पर कथित तौर पर हमला कर दिया. यह घटना एक फुटवियर शोरूम के पास हुई, जब एक महिला ने ड्राइवर पर लापरवाही से बाइक चलाने का आरोप लगाया था. इस छोटी सी बात ने जल्द ही एक तीखी बहस का रूप ले लिया, जो कथित तौर पर मारपीट में बदल गया. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करने में हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन बाद में जयनगर पुलिस स्टेशन में एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रैपिडो ड्राइवर को महिला को इतनी जोर से थप्पड़ मारते हुए देखा गया कि वह जमीन पर गिर पड़ी. कई राहगीर इस दृश्य को देखते हुए मौके पर जमा हो गए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा, “हम एनसीआर को प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में बदलने पर विचार कर रहे हैं.'' जयनगर पुलिस स्टेशन इस मामले की गहन जांच में जुट गया है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह कोई पहली घटना नहीं है जब बेंगलुरु में राइड-हेलिंग ड्राइवरों के खिलाफ हिंसक व्यवहार की शिकायत सामने आई हो. पिछले साल सितंबर में एक ओला ऑटो चालक ने एक महिला यात्री के साथ बदसलूकी की थी. उस मामले में ऑटो चालक ने महिला को परेशान किया और उसे थप्पड़ मारा क्योंकि उसने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी थी. वायरल वीडियो में चालक को गुस्से में चिल्लाते हुए सुना गया, “तेरा बाप देता है क्या गैस के पैसे?” इसके बाद उसने महिला का फोन छीनने की कोशिश की और उसे पुलिस स्टेशन चलने के लिए दबाव डाला. हालांकि, महिला ने इसका विरोध किया, और अंत में चालक वहां से चला गया. बाद में बेंगलुरु पुलिस ने उस ड्राइवर को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. 

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

इन घटनाओं ने राइड-हेलिंग सेवाओं की सुरक्षा और ड्राइवरों के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. शहरवासियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं यात्रियों, खासकर महिलाओं, के लिए सुरक्षित यात्रा के प्रति विश्वास को कम करती हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.