Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और कई अन्य सांसदों के साथ संभल (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी संभल में हिंसा से पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे. हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनकी यात्रा को रोकने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगा दी है. मौजूदा समय में उनके काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया है.
राहुल गांधी को रोकने के लिए यूपी पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. इसके पहले यूपी पुलिस की तरफ से राहुल गांधी से संभल न आने की अपील की गई थी, इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वे 10 दिसंबर के बाद संभल जाएं. लेकिन अब वो बहन प्रियंका के साथ संभल के लिए रवाना हुए हैं. इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और इसे एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप का कारण माना जा रहा है.
#WATCH | Congress leaders including Lok Sabha LoP and MPs Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra stopped at the Ghazipur border on the Delhi-Meerut Expressway.
They are on their way to violence-hit Sambhal. pic.twitter.com/q9rZxCaxmV— ANI (@ANI) December 4, 2024Also Read
- पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, इन सीन में हुए बड़े बदलाव! क्या कमाई पर दिखेगा असर
- iQOO 13 vs iQOO 12: कहीं पुराने पैकेट में तो नहीं किया नया धमाका, जानें दोनों फोन्स में क्या है अंतर
- दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, सालगिरह के दिन छाया घर में मातम, एक साथ की मां-बाप और बेटी की चाकू से गोदकर हत्या
उत्तर प्रदेश पुलिस ने राहुल गांधी और उनके साथ चल रहे नेताओं को यात्रा करने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है. पुलिस का कहना है कि उन्हें इस यात्रा के लिए पहले अनुमति नहीं मिली थी और सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है. पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की सभा या प्रदर्शन आयोजित करने से कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है.
कांग्रेस का सत्ता पक्ष पर आरोप
कांग्रेस पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए यह कदम उठा रही है. कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरे के रूप में देखा है और इसे एक तरह से विपक्षी दलों के खिलाफ सत्ताधारी दल की ओर से प्रताड़ना के रूप में पेश किया है. हालांकि, इस राजनीतिक स्थिति को लेकर प्रदेश में काफी विवाद है और आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच और भी टकराव की संभावना है.
सपा भी मैदान में
दूसरी तरफ लखनऊ से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी संभल में जाने के लिए यूपी पुलिस से तकरार कर रहे हैं. बीते दिनों अजय राय सड़क पर बैठ गए थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी है. फिलहाल, लखनऊ की पुलिस ने अजय राय को लखनऊ में रोक दिया था. इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपना डेलिगेशन संभल के लिए रवाना किए थे, लेकिन उनको भी यूपी पुलिस ने संभल नहीं जाने दिया.