menu-icon
India Daily

पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, इन सीन में हुए बड़े बदलाव! क्या कमाई पर दिखेगा असर

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' अब सेंसर बोर्ड से पास हो चुका है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 3 दिसंबर को फिल्म को कुछ बदलावों के साथ मंजूरी दे दी. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2
Courtesy: Social Media

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का हिंदी संस्करण अब सेंसर बोर्ड से पास हो चुका है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 3 दिसंबर को फिल्म को कुछ बदलावों के साथ मंजूरी दे दी. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

हिंदी संस्करण में हुए बदलाव

'पुष्पा 2: द रूल' के हिंदी वर्जन में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, जिनमें से एक बड़ा बदलाव शब्दों में किया गया है. फिल्म में 'रामावतार' शब्द को 'भगवान' से बदल दिया गया है. इसके अलावा एक बातचीत को हिंदी में बदला गया है और कुछ आपत्तिजनक शब्दों में भी बदलाव किए गए हैं. एक और महत्वपूर्ण बदलाव वह सीन है जिसमें पहले कटे हुए पैर को उड़ते हुए दिखाया गया था, जिसे अब हटा दिया गया है. यह सीन पहले ही तेलुगु वर्जन में भी एडिट किया जा चुका था.

सेंसर बोर्ड ने धूम्रपान के सीन में धूम्रपान से संबंधित चेतावनी जोड़ने का निर्देश भी दिया है, ताकि फिल्म के दर्शकों को इस विषय में जागरूक किया जा सके. इन सभी बदलावों को फिल्म की सेंसर प्रक्रिया में शर्त के तौर पर लागू किया गया है.

तेलुगु संस्करण में भी थे बदलाव

फिल्म का तेलुगु संस्करण पहले ही 28 नवंबर को सेंसर बोर्ड से पास हो चुका था. तेलुगु संस्करण में भी कुछ शब्दों और सीन में बदलाव किए गए थे. इसमें एक आपत्तिजनक शब्द को तीन स्थानों पर हटाने की सिफारिश की गई थी. इसके अलावा, 'देंगुड्डी' और 'वेंकटेश्वर' जैसे शब्दों को भी हटा दिया गया था. फिल्म के हीरो द्वारा कटा हुआ हाथ पकड़े हुए सीन को भी एडिट किया गया था, ताकि किसी तरह की आपत्ति ना हो.

फिल्म का प्रमाणपत्र

पुष्पा 2: द रूल का कुल समय 200.38 मिनट है. यह फिल्म यू/ए प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद अब बच्चों और वयस्क दर्शकों दोनों के लिए उपलब्ध है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदारों में नजर आएंगे.

गौरतलब है कि फिल्म 'पुष्पा: द राइज - पार्ट 1' (2021) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और 267 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की सफलता के बाद ही इसके दूसरे भाग को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई थी. पहले भाग में अल्लू अर्जुन की शानदार अदाकारी को भी सराहा गया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.