menu-icon
India Daily

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, सालगिरह के दिन छाया घर में मातम, एक साथ की मां-बाप और बेटी की चाकू से गोदकर हत्या

South Delhi Murder: दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.घर के अंदर शव खून से लथपथ हालत में पाए गए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
South Delhi Murder
Courtesy: X

South Delhi Murder: दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. एक ही परिवार के तीन सदस्यों—पिता, मां और बेटी—की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में पाए गए.  

बता दें की जिस वक्त ये हत्या हुई उस समय परिवार का बेटा घर पर मौजूद नहीं था. बेटा सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था. जब वह करीब 7 बजे लौटा, तो उसने देखा कि उसके माता-पिता और बहन के शव खून से लथपथ पड़े हैं. मृतकों की पहचान पिता राजेश, मां कोमल और बेटी कविता के रूप में हुई है.  

बेटे ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.  

हरियाणा से दिल्ली आया था परिवार  

मृतक पिता राजेश हरियाणा के रहने वाले थे. कई साल पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली गांव में बसने का फैसला किया था. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.  

मैरिज एनिवर्सरी पर मातम  

मामले को और भावुक बना देने वाला फेक्ट यह है कि 4 दिसंबर को राजेश और कोमल की शादी की सालगिरह थी. बेटे के अनुसार, घर में जश्न का माहौल होना चाहिए था, लेकिन सुबह का यह मंजर किसी बुरे सपने जैसा था.  

बेटे ने बताया कि जैसे ही उसने घर में खून से लथपथ शव देखे, उसकी चीख निकल गई. आस-पास के लोग भी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे. सभी के गले पर चाकू से हमला किया गया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.  

पुलिस की जांच और संभावनाएं  

पुलिस ने हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद या रंजिश की आशंका जताई है. साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह डकैती के दौरान हत्या का मामला तो नहीं. घर के अंदर ताला टूटा नहीं मिला, जिससे किसी करीबी के शामिल होने की आशंका और गहरा रही है.  

इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है. आस पास के लोगों का कहना है कि यह इलाका अब पहले की तरह सुरक्षित नहीं रह गया है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.